Maruti Suzuki e Vitara: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे महीने (मार्च 29) नई इलेक्ट्रिक विटारा की कीमत से पर्दा उठेगा। इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति ने e vitara को पेश किया था, जिसे खूब पसदं भी किया गया। मार्च महीने में कई अन्य कारें भी लॉन्च होने जा रही हैं। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम इलेक्ट्रिक विटारा के फीचर्स के बारे मे….
Maruti Suzuki e Vitara
भारत में अगले महीने e Vitara को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित कीम 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि मारुति ने इसके आधिकारिक लॉन्च तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन इसे मार्च महीने के बीच में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कुछ डीलरशिप तो इसकी बुकिंग पहले से ही लेना शुरू कर चुके हैं। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। लेकिन बुकिंग सिर्फ डीलरशिप स्तर पर हो रही है, कंपनी की तरफ से अभी कोई अपडेट नहीं हुआ है।
बैटरी और रेंज
e Vitara में दो बैटरी पैक ऑप्शन (49 kWh और 61 kWh) के साथ आने वाली है, जो 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा करती है। आपको बता दें कि e Vitara का निर्माण गुजरात प्लांट में किया जाएगा, जहां से जापान और यूरोप में निर्यात होगी और इसे नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा।
सेफ्टी फीचर्स
मारुति e Vitara को नए प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 360-डिग्री कैमरे और लेवल–2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस गाड़ी की लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। माना इसकी एक्स–शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के आस–पास हो सकती है।
यह भी पढ़ें: TVS Raider 125 पर भारी पड़ेगी नई Bajaj Pulsar NS125? जानें कौन सी बाइक है बेस्ट