---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti Ciaz Discontinued: अगले महीने से खरीद नहीं पाएंगे मारुति की ये कार! जानें कारण

Maruti Ciaz Discontinued: मारुति सियाज की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 6 महीने इस कार को बेचने में कंपनी काफी जोर लगा रही है पर बात बन नही पा रही है। हालात ये हैं कि इस समय सियाज मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार रह गई है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 3, 2025 11:37

Maruti Ciaz Discontinued: मारुति सुजुकी की सेडान कार सियाज के सितारे इस समय गर्दिश में नहीं है। हर महीने इस कार की बिक्री लगातार गिर रही है। सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी इस कार की गिरती बिक्री से तंग आकर इसे बंद कर सकती है. हालाकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।  लेकिन एक समय था जब सियाज की बिक्री काफी बढ़िया थी,  इस कार ने आते ही Honda City और Hyundai Verna को कड़ी टक्कर दी थी और बिक्री में पीछे छोड़ दिया था। लेकिन अब ज़माना एसयूवी का है ऐसे में सेडान कारों का मार्केट घट रहा है। सर सियाज ही नहीं होंडा सिटी और हुंडई वरना की बिक्री गिर रही है।

---विज्ञापन---

सियाज की बिक्री में गिरावट जारी

Maruti Ciaz की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है।  पिछले 6 महीने इस कार को बेचने में कंपनी काफी जोर लगा रही है पर बात बन नही पा रही है।  हालात ये हैं कि इस समय सियाज मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार रह गई है। पिछले महीने Ciaz की कुल 1097 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि इसी साल जनवरी में इसकी 768 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

सियाज की सेल्स रिपोर्ट

Month Sales No.
Sep 2024 662 units
Oct 2024 659 units
Nov 2024 597 units
Dec 2024 464 units
Jan 2025 768 units
Feb 2025 1097 units

Ciaz की एक्स-शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये से लेकर 11.11 लाख रुपये तक जाती है। सियाज़ की बिक्री लगातार इसलिए गिर रही है क्योंकि अब ज़माना एसयूवी का है। भारत में एंट्री लेवल, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी की तेजी से बिक्री बढ़ रही है। अब जिस कीमत में सेडान कारें आती है। उस कीमत में आपको कॉम्पैक्ट एसयूवी आने लगी हैं। एसयूवी ड्राइव का मज़ा अलग ही है।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Ciaz: इंजन और  फीचर्स

सियाज़ में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 104.6 PS की पावर और 138 NM का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो Ciaz डुअल–टोन वेरिएंट 20.65 kmpl (MT) और 20.04 kmpl (AT) की माइलेज देती है।

डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,490 मिमी, चौड़ाई 1,730 मिमी और ऊंचाई 1,480 मिमी है। 2023 Ciaz का व्हीलबेस 2,650mm है। सेफ्टी फीचर्स की करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम(ESP) और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड, डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Hybrid cars: 30km का माइलेज, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये नई SUV

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 03, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें