Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

Maruti की इस कार का नया लुक देख हसीना भी जाएगी शरमा, 313 लीटर का बूट स्पेस और 20 kmpl की माइलेज, जानें कीमत

Maruti Cars: Maruti Suzuki ने अपनी धांसू हैचबैक कार Celerio का नया मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Maruti Suzuki Celerio Classic दिया है। कंपनी ने इसके लुक्स पर सबसे ज्यादा काम किया है। खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर इसे रेट्रो क्लासिक पेंट स्कीम में बाजार में उतारा गया है। Bangkok Motor Show […]

Maruti Suzuki Celerio Classic फोटो क्रेडिट_ Rushlane
Maruti Cars: Maruti Suzuki ने अपनी धांसू हैचबैक कार Celerio का नया मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Maruti Suzuki Celerio Classic दिया है। कंपनी ने इसके लुक्स पर सबसे ज्यादा काम किया है। खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर इसे रेट्रो क्लासिक पेंट स्कीम में बाजार में उतारा गया है।

Bangkok Motor Show में पेश की नई कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार को डुएल टोन इफेक्ट दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर बंपर में क्वाड एग्जॉस्ट है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी यह कार Bangkok International Motor Show में पेश की है। यह शो 2 अप्रैल, 2023 तक चलेगा। हालांकि कंपनी ने यह कार भारत में कब लॉन्च होगी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

कार में 1.0L पेट्रोल इंजन, देती है 20 kmpl की माइलेज 

कंपनी ने नई कार में व्हील में क्रोम हबकैप लगाए हैं। कार को पूरी तरह स्पोर्टी लुक दिया गया है। शो में पेश की गई कार व्हाइट कलर की है, जिसकी रूफ डार्क बेज कलर की है। कार के बोनट, साइड और रियर में भी डार्क बेज पट्टी बनी है। व्हाइट और डार्क बेज शेड्स को इसकी सीट अपहोल्स्ट्री पर रखा गया है। कार में लाल-पेंट वाले ओआरवीएम दिए गए हैं। कार में 1.0L पेट्रोल इंजन है जो 20 kmpl की अधिक की माइलेज देता है। कार की शुरूआती कीमत 11.62 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.