Maruti Suzuki Baleno: इंडियन कार बाजार में फैमिली हैचबैक गाड़ियों की काफी डिमांड रहती है। किफायती दाम और हाई माइलेज कार इस सेगमेंट में सबसे अधिक पसंद की जाती हैं। इसी के मद्देनजर मारुति सुजुकी की एक धांसू कार है Baleno. हाल ही में इस कार में सीएनजी का भी विकल्प शुरू किया गया है। आइए आपको इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
1197 cc का इंजन और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज
कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया गया है। कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Maruti Suzuki Baleno में 1197 cc का दमदार इंजन है, जो सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज देता है।
खराब रास्तों पर भी गाड़ी पर मिलता है फुल कंट्रोल
Maruti Suzuki Baleno शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। वहीं, इसका सीएनजी वर्जन 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है। कार के सीएनजी वर्जन में 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें हिल-होल्ड असिस्ट जैसा फीचर मिलता है। जिससे पहाड़ के रास्तों या ऊंचाई पर गाड़ी पीछे को नहीं फिसलती है।
कार में 88.5 Bhp की पावर और कीलेस एंट्री
कार का पेट्रोल वर्जन 22 kmpl तक की माइलेज देता है। यह कार 88.5 Bhp का पावर देती है। कार में कीलेस एंट्री, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सिस्टम है।
कार में छह मोनोटॉन कलर और चार ट्रिम आते हैं
Maruti Suzuki Baleno में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर का फीचर दिया गया है। कार में छह मोनोटॉन कलर और चार ट्रिम आते हैं। यह कंपनी की हाई डिमांड कार है।