Maruti: मारुति सुजुकी के बेड़े में हैचबैक, एसयूवी समेत हर सेगमेंट में गाड़ियां हैं। कंपनी की एक धांसू 4 व्हील ड्राइव है Maruti Jimny. इस जबरदस्त कार की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 16445 mm और ऊंचाई 1720 mm की है। लॉन्च के बाद से ही यह बेहद हाई डिमांड कार है।
दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे
Maruti Jimny में 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह नेचुरल एस्पायर्ड इंजन है, जो लॉन्ग रूट और खराब रास्तों पर हाई पावर जेनरेट करता है। कार में 5-स्पीड और 4-स्पीड के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं।
अट्रैक्टिव नियॉन कलर में आती है
यह बिग साइज कार अट्रैक्टिव नियॉन कलर में ऑफर की जाती है। यह धाकड़ कार सड़क पर 103 bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। Maruti Jimny कंपनी की हाई एंड कार है, जो बाजार में Mahindra Thar, Mahindra Scorpio Classic और Force Gurkha जैसे एसयूवी कार से कम्पीट करती है।
कार में 16.94 kmpl की हाई माइलेज
Maruti Jimny बाजार में शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। बाजार में इस एसयूवी का टॉप मॉडल 15.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस पावरफुल कार में 40 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इस जानदार कार में 16.94 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। कार पर 26 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है। वहीं, Thar पर करीब 10 माह की वेटिंग है।
हर माह 3000 यूनिट्स की हो रही बुकिंग
मारुति अपनी इस जबरदस्त कार में 208 लीटर का बूट स्पेस देता है। इसमें 2590 mm का व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसे कम जगह से निकालना और खराब रास्तों में चलाना आसान है। Maruti Jimny की हर माह करीब 3000 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो रही है। वहीं, थार की अगस्त 2023 में कुल 60 हजार से अधिक बुकिंग हुई थी।
सात कलर ऑप्शन मिलते हैं
इस स्टाइलिश कार में दो वेरिएंट Zeta और Alpha ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें दो डुअल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कंपनी की 4 सीटर कार है। इसमें लग्जरी कार की तरह 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी के धाकड़ फीचर्स
Maruti Jimny बाजार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। इस दमदार कार में क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है। इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट और रियर व्यू कैमरा दिया गया है।










