Innova Hycross: मारुति सुजुकी अपने ब्रांडनेम से Toyota की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV में से एक Innova Hycross लेकर आने वाली है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सुजुकी और टोयोटा दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ है। जिसके अंतर्गत वह एक-दूसरे से अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म और तकनीकी को शेयर करेंगी।
इससे पहले Vitara और Glanza आ चुकी हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी और टोयोटा के एग्रीमेंट के तहत इस एमपीवी को डेवलप किया जाएगा और इस साल के अंत से पहले इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है। इससे पहले भी टोयोटा और मारुति सुजुकी आपसी करार के तहत Grand Vitara-Highride और Baleno-Glanza जैसे मॉडल पेश कर चुकी है।
स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल होगा
जानकारी के मुताबिक कंपनी की एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर. सी. भार्गव ने कहा कि, एक नया उत्पाद जो हम पेश करेंगे, वह टोयोटा से लिया गया वाहन होगा और वह थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल होगा। मारुति सुजुकी ब्रांड के अन्तर्गत पेश होने के बाद Innova Hycross कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की फ्लैगशिप मॉडल होगी, जो कि मौजूद ग्रैंड विटारा से भी उपर होगी।
नई Innova की कीमत कम होगी
बता दें Innova Hycross में दो इंजन 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल और 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल फिफ्थ जेनरेशन इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह शुरूआती कीमत 18.55 लाख रुपये एक्स शोरूम से 29.72 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक बाजार में मिलती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार की डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत वर्तमान में बिक रही इनोवा से कुछ कम रखी जा सकती है।