---विज्ञापन---

Tata, Maruti और Mahindra की कारें नए साल में कितनी होंगी महंगी, देखें नए साल में महंगी होने वाली कारों की लिस्ट

Car price hike: इन दिनों अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका काफी अच्छा है। डिस्काउंट के साथ बेस्ट प्राइस का फायदा भी आपको मिलेगा। क्योंकि अगले साल से कारें महंगी होने जा रही हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 10, 2024 19:42
Share :

Car price hike from Jan 2025: कार बाजार में इन दिनों डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार है। इस समय कार निर्माता कंपनियां और डीलर्स हर हाल में अपने इस साल के बचे हुए स्टॉक को खत्म करने में लगे हैं। भारी डिस्काउंट के बाद भी कारों की बिक्री को बहुत अच्छी रफ़्तार नहीं मिल रही है। ऐसे में कार कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, ये सोचकर कि ग्राहक अगले साल का इंतजार ना करके इसी साल कार खरीद ले।

टाटा मोटर्स की कारें खरीदना होगा महंगा

टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि उसकी कारें एक जनवरी, 2025 से पूरे देश में 3% तक महंगी होने जा रही हैं। लागत में वृद्धि के कारण कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैंसला किया है। अब ऐसे में जो ग्राहक हाल-फ़िलहाल में एक नई कार ख़रीदने की सोच रहे हैं, उन्हें इसी महीने कंपनी की कार खरीद लेनी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें डिस्काउंट में भी फायदा मिलेगा और कारों की पुरानी कीमत के चलते पैसों की भी खूब बचत होगी। टाटा की कारों पर लाखों का डिस्काउंट मिल है जो 31 दिसंबर तक रहेगा।

---विज्ञापन---

Mahindra की कारें होंगी महंगी

महिंद्रा की गाड़ियां भी 1 जनवरी से 3% तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है। इस समय कंपनी के पास XUV 3XO, Bolero, Thar, Thar Roxx, Scorpio Classic, XUV 700, Marazoo और XUV 400 जैसी गाडियां मौजूद हैं। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी दो नई EVs को भारत में लॉन्च किया जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है।  इस महीने महिंद्रा की कारों पर लाखों का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं…

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki की नई कार खरीदना 4% तक होगा महंगा

नए साल में मारुति की नई कार खरीदना 4% तक महंगा हो जाएगा। मॉडल के हिसाब से कीमतें कम और ज्यादा हो सकती हैं। लेकिन अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि किन कारों पर कितना इजाफा होगा करने का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगी।कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है। इस समय मारुति सुजुकी अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है।  नए साल में महंगी कार खरीदने से बेहतर है कि आप इसी महीने कार खरीद कर लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं…

Hyundai की कारें 25,000 रुपये तक होंगी महंगी

देश की प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। एक जनवरी 2025 से कंपनी की कारें 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण ही कंपनी ने कारों को महंगा करने के निर्णय लिया है। इस महीने हुंडई अपनी कारों पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में यही समय अच्छा है एक नई कार खरीदने का …

यह भी पढ़ें: देश में सबसे ज्यादा खरीदी गईं ये 10 छोटी कारें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 10, 2024 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें