देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अब अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स (Fronx) का हाइब्रिड मॉडल लेकर आ रही है। लगतार इस गाड़ी को लेकर खबरें गर्म हैं। भारत में भी हाइब्रिड कारों की डिमांड तेज हो रही है। मारुति के अलावा टोयोटा भी अब हाइब्रिड वाहनों पर जोर दे रही है। देश में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भविष्य काफी ब्राइट है। मारुति सुजुकी अपनी कारों में स्थानीय रूप से विकसित की गई स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम की पेश कर सकती है।
नई Fronx फेसलिफ्ट अब हाइब्रिड में आएगी जिसकी वजह से इसकी माइलेज में तो इजाफा होगा ही साथ ही परफॉरमेंस भी काफी बेहतर होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद मारुति नई बलेनो, आगामी नई कॉम्पैक्ट MPV और भविष्य के अन्य मॉडल्स में भी भारत में विकसित की जाने वाली हाइब्रिड तकनीक को शामिल कर सकती है।
मारुति अपनी हाइब्रिड तकनीक पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी इस तकनीक को ऑप्शन के तौर पर लेकर आएगी। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से माइलेज का जबरदस्त इजाफा होता है। इसमें एक छोटी बैटरी लगी होती है जो अपने आप चार्ज होती रहती है।कार पहले बैटरी पर चलती है उसके बाद रेंज कम होने पर फ्यूल पर शिफ्ट हो जाती है। जबकि इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करना पड़ता है जिसकी वजह से 4-8 घंटे तक का समय लग जाता है। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें 30km से ज्यादा की माइलेज दे सकती है।
Fronx हाइब्रिड देगी जबरदस्त माइलेज
Fronx Hybrid में नया Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन इस समय स्विफ्ट और डिजायर को पावर देता है। मारुति सुजुकी का इन-हाउस विकसित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम को भी इसी कार में शामिल करेगी। संभावना जताई जा रही है कि यह कार 30 kmpl से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है। हाइब्रिड पावरट्रेन के अलावा, अपडेटेड फ्रोंक्स के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके इंटीरियर को अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2025 में भी पेश कर सकती है। इस बार सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD और 6 एयरबैग्स के साथ ADAS लेवल 2 मिल सकता है। इस समय इस कार की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हाइब्रिड फ्रोंक्स इस साल लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले नई Tata Altroz से उठा पर्दा, इस बार मिलेंगे सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स