Maruti Fronx CNG: मारुति सुजुकी ने अपनी नई धाकड़ कार Fronx का अब CNG वर्जन लॉन्च किया है। इस दमदार कार में 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 76 bhp की पावर और 98.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
पेट्रोल वर्जन से 96 हजार रुपये महंगी
जानकारी के अनुसार यह कार 28.52 km per kg का माइलेज देती है। यह जानदार कार शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम में बाजार में मिलेगी। यह कार के पेट्रोल वर्जन से 96 हजार रुपये महंगी है। Maruti FRONX में एडवांस फीचर्स डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अट्रैक्टिव अलॉय व्हील मिलते हैं
कार की लंबाई 3,995 mm ऊंचाई 1550 mm और चौड़ाई 1,765 mm है। इसमें जेमेट्रिक प्रीक्शन कट डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन का भी विकल्प मिलता है।
कार देती है 90 bhp की पावर
इसमें फुल LED कनेक्टेड RCL लाइट हैं। कार के फ्रंट में नेक्स वेव ग्रील और क्रिस्टल ब्लॉक LED, DRL हैं। कार का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर देता है और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन
कार का 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन 100 bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टार्क जेनरेट करता है। Fronx 1.2 AMT करीब 22.89 kmpl की माइलेज देती है। कार में हेडलैंप तीन क्रिस्टल डिजाइन में है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर है। कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक है। कार में 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम है।