---विज्ञापन---

ऑटो

बिक्री में No.1 बनी ये सेडान कार, अमेज और ऑरा को छोड़ा पीछे, 34km का देती है माइलेज

देश में सेडान कारों की डिमांड अब बहुत ज्यादा रह नहीं गई है। सेडान सेगमेंट की रफ़्तार स्लो हो चुकी है। लेकिन एक कार ऐसी भी है जिसकी रफ़्तार बरकरार, हम बात करे रहे हैं मारुति सुजुकी डिजायर के बारे में जो अब टॉप 10 बेस्ट सेलिंग में शामिल है...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 10, 2025 12:11

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजाइन दूसरे नंबर पर है जबकि पहले नंबर पर हुंडई क्रेटा रही है। लेकिन सेडान कार सेगमेंट में डिजाइन नंबर वन पर कायम है। इसी सेगमेंट की हुंडई ऑरा और होंडा अमेज टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में भी अपनी जगह नहीं बना सकी। मारुति सूजुकी डिजाइन की पिछले महीने 16,996 यूनिट्स की बिक्री हुई। सेफ्टी के इसे 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत  6.84 लाख रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं डिजायर के इंजन से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में…

इंजन और पावर

मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। पेट्रोल मोड पर इसकी माइलेज 24.79 kmpl और CNG मोड पर 34km/kg की माइलेज मिलती है।

---विज्ञापन---

सेफ्टी के लिए इस कार के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गये हैं। इसके अलावा इसमें  3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स लगे हैं। इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है और 5 लोगों के लिए इसमें बैठने की जगह मिल जाती है।

Honda Amaze से सीधा मुकाबला

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी डिजायर का सीधा मुकाबला होंडा अमेज से है। अमेज में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम.ट्रैक्शन कण्ट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी अस्सिट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में 8000 बुकिंग, 449km की रेंज, MG की नई Windsor EV Pro पर टूट पड़े ग्राहक

 

First published on: May 10, 2025 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें