---विज्ञापन---

27km माइलेज वाली ये सस्ती 7 सीटर कार ग्रैंड विटारा पर पड़ी भारी! कीमत 5.33 लाख से शुरू

Maruti Suzuki की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम वैगन-आर का ही है। लेकिन एक ऐसी कार भी इस लिस्ट में शामिल हुई है जिसने बिक्री के मामले में ग्रैंड विटारा को भी पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 22, 2024 16:05
Share :
Maruti Eeco
Maruti Eeco

मारुति सुजुकी ने अपनी मार्च महीने की बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम वैगन-आर का ही है। लेकिन एक ऐसी कार भी इस लिस्ट में शामिल हुई है जिसने बिक्री के मामले में ग्रैंड विटारा को भी पीछे छोड़ दिया है। हम बात का रहे हैं मारुति ईको (Maruti Eeco) के बारे में जोकि अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है।आइये जानते हैं ईको की बिक्री और इसके फीचर्स के बारे में…

ग्रैंड विटारा पर भारी पड़ी ईको

पिछले महीने (मार्च-2024) मारुति सुजुकी ने EECO की 12,019 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,995 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। टॉप 10 में ईको  8वें  नंबर पर रही है। प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा की कुल 11,232 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह इस बार 9th नंबर पर कायम रही है। यानी बिक्री के मामले ईको ने इस बार बाजी मार ली है।

---विज्ञापन---

Maruti Eeco price features mileage full details

27km की माइलेज

मारुति सुजुकी ईको में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर ईको 20kmpl  की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27km/kg की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग, ABS+EBD, स्लाइडिंग डोर्स, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार की कीमत 5.33 लाख से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

maruti suzuki grand vitara,maruti suzuki, cars under 10 lakhs, petrol cars, cng cars, ev cars

मारुति सुजुकी की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें (March 2024)

  1. WagonR: 16,368 कारें बिकी
  2. Dzire: 15,894 कारें बिकी
  3. Swift: 15,728 कारें बिकी
  4. Baleno: 15,588 कारें बिकी
  5. Ertiga: 14.888 कारें बिकी
  6. Brezza: 14,614 कारें बिकी
  7. Fronx: 12,531 कारें बिकी
  8. Eeco: 12,019 कारें बिकी
  9. G.Vitara: 11,232 कारें बिकी
  10. Alto: 9,332 कारें बिकी

यह भी पढ़ें: टोयोटा ने लॉन्च किया फॉर्च्यूनर का नया एडिशन,अब मिलेंगे ये सभी फीचर्स

 

 

 

 

 

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Apr 22, 2024 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें