---विज्ञापन---

Maruti Alto और Renault Kwid देश की सबसे सस्ती एंट्री लेवल गाड़ियां, CNG पर 31 की माइलेज

Maruti Alto K10 में 998 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यह कार हाई स्पीड के लिए 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें थ्री सिलेंडर इंजन है, जो 145 kmph की टॉप स्पीड देता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 8, 2024 21:44
Share :
Maruti Alto Renault Kwid
Maruti Alto Renault Kwid

Maruti Alto K10 and Renault Kwid details in hindi: इंडियन कार मार्केट में एंट्री लेवल गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड है। ये गाड़ियां किफायती कीमत पर मिलती हैं और हाई माइलेज देती हैं। इस सेगमेंट की दो क्यूट कार हैं Maruti Alto और Renault Kwid. यह 5 सीटर गाड़ियां हैं, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। बता दें कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मैनुअल के मुकाबले लॉन्ग रूट पर कम थकान महसूस होती है।

आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल 2024 में Maruti Alto के 9043 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं, Renault Kwid के कुल 977 यूनिट्स की बिक्री हुई है। Alto K10 में कंपनी सीएनजी इंजन भी ऑफर करती है। इसका सीएनजी वर्जन 6.85 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। जबकि इसका पेट्रोल बेस वेरिएंट 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। Kwid में स्पोर्ट्स वेरिएंट आता है। इसका बेस वेरिएंट 4.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।
इन डैशिंग लुक्स मॉडल CLIMBER 1.0 MT 7.14 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है।

---विज्ञापन---
Car Specifications Renault Kwid Maruti Alto K10
Price Rs. 3.99 Lakh onwards
4.69 Lakh onwards
Mileage 21.7 to 22 kmpl
24.39 to 33.85 kmpl
Engine 999 cc 998 cc
Safety 1 Star (Global NCAP)
2 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol Petrol & CNG
Transmission Manual & Automatic
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater 5 Seater

 

Maruti Alto K10 4 सीटर है या 5 सीटर कार

इस कार में 4 और 5 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। मेट्रो सिटी और भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए यह कार बेस्ट है। कार की लंबाई 3530 mm है। इस कार की चौड़ाई 1490 mm की है, जिससे यह संकरी जगहों से आसानी से निकल जाती है। कार की हाइट 1520 mm की है और यह कार 167mm के जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे टूटी सड़कों और पहाड़ों पर इसे चलाने में मदद मिलती है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के फ्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है, जो तेज स्पीड में कार को मोड़ने पर इसके चारों टायरों को सेंसर से कंट्रोल करने में मदद करता है।

---विज्ञापन---
Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Alto K10 में 145 kmph की टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 31.59 km/kg तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इस कार का पेट्रोल इंजन 24.39 kmpl तक की माइलेज देता है। Maruti Alto K10 में 998 cc का हाई पावर इंजन है। यह कार हाई स्पीड के लिए 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें थ्री सिलेंडर इंजन है, जो 145 kmph की टॉप स्पीड देता है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसमें इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप जैसे हाई क्लास लुक्स है। इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले और सीट बेल्ट रिमांइडर का फीचर  है।

कौन सी कार बेहतर Renault Kwid या Maruti Alto K10?

Renault Kwid  में 130kmph की टॉप स्पीड मिलती है। कार की लंबाई 3731 mm की है, जिसे इसे कंट्रोल करना आसान है। यह कार कम जगह से आसानी से मुड़ जाती है। इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर आता है, जिससे कार को बैक करने में आसनी होती है। इस छोटी कार में हिल स्टार्ट असिस्ट दिया गया है, जिससे ऊंचाई के रास्तों पर इसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कार में 999 cc इंजन दिया गया है, जो सड़क पर 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें दोनों ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक आते हैं। इस स्टाइलिश कार में हाई क्लास इंटीरियर मिलता है, जो 8 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम के साथ आता है।

Renault Kwid

Renault Kwid में चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

इस कार की चौड़ाई 1579 mm की है, इसमें 1474 mm की हाइट दी गई है। कार में सेफ्टी के लिए चार एयरबैग आते हैं और इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दिया गया है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह कार सी शेप की एलईडी लाइट के साथ आती है। Kwid में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार कलर ORVMs और मिरर माउंटेड इंडीकेटर्स के साथ आती है। इसमें चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार

ये भी पढ़ें: Tata Altroz Racer के मुकाबले Swift की किफायती ‘कीमत’, Hyundai I20 N Line में हाई ‘Power’

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 08, 2024 09:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें