---विज्ञापन---

Maruti की इन स्मार्ट गाड़ियों में 30 की माइलेज, कीमत 7 लाख से कम; जानें शानदार फीचर्स

Maruti Celerio में कीलेस एंट्री और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में एडवांस फीचर्स जैसे कीलेस एंट्री और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | May 5, 2024 07:00
Share :
maruti celerio interior

Maruti hatchback cars details in hindi: इंडियन बाजार में कम कीमत वाली हाई माइलेज कार ज्यादा बिकती हैं, मारुति सुजुकी अपनी दो एंट्री लेवल गाड़ियों में हाई माइलेज मिलने का दावा करती है। यह गाड़ियां बाजार में 10 लाख रुपये से कम कीमत में अवेलेबल हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Alto K10 और Maruti Celerio की। इन गाड़ियों में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, यह पांच सीटर कार हाई क्लास इंटीरियर के साथ आती हैं।

Maruti Suzuki Celerio

Maruti Alto K10 में 998 cc का पेट्रोल इंजन 

कंपनी का दावा है कि यह कार सीएनजी पर 33 kmpl तक की माइलेज देती है। यह कार बेहद क्यूट दिखती है, बाजार में यह शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस कार में 998 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह पावरफुल इंजन 65.71 bhp की पावर जनरेट करता है, जिससे आप इस कार से पहाड़ी रास्तों पर भी आसानी से सफर कर सकते हैं।

मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन

मारुति की इस कार का टॉप मॉडल 6.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। इसमें न्यू जनरेशन के लिए अट्रैक्टिव सात कलर आते हैं, पेट्रोल पर यह कार 24.9 kmpl तक की माइलेज देती है।

Maruti Celerio में कीलेस एंट्री और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

कार में एडवांस फीचर्स जैसे कीलेस एंट्री और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में मिलने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसे इंटीरियर से प्रीमियम लुक देता है। कंपनी इस कार में सीएनजी पर 35.6 km/kg की हाई माइलेज निकलने का दम भरती है। यह कार जबरदस्त 998 cc इंजन के साथ आती है, इसमें मैक्सिमम 65.71 Bhp तक की पावर मिलती है।

242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

यह कार शुरुआती कीमत 6.14 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सात कलर ऑप्शन और 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में हिल-होल्ड असिस्ट सिस्टम, अलॉय व्हील और एलईडी लाइट का भी ऑप्शन है।

First published on: May 05, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें