Mahindra XUV 3XO EV vs Tata Nexon EV: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेस अब तेज हो चुकी है. हर बड़ा ऑटोमेकर इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है. Mahindra ने हाल ही में अपनी अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV XUV 3XO EV लॉन्च की है, जो XUV400 की जगह लेती है. वहीं Tata Nexon EV पहले से ही इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV में शामिल है. ऐसे में दोनों गाड़ियों की तुलना करना जरूरी हो जाता है, ताकि यह समझा जा सके कि कौन सी EV किस तरह के खरीदार के लिए बेहतर है.
बैटरी और परफॉर्मेंस में किसका पलड़ा भारी
Mahindra XUV 3XO EV में 39.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए 147.5 bhp की पावर और 310 Nm का दमदार टॉर्क पैदा करता है. यह सेटअप शहर के साथ-साथ हाईवे ड्राइविंग के लिए भी काफी मजबूत माना जा सकता है. दूसरी ओर Tata Nexon EV दो बैटरी ऑप्शन में आती है. इसका 30 kWh बैटरी पैक 127.3 bhp की पावर देता है, जबकि 45 kWh वाला वेरिएंट 142.1 bhp की पावर जनरेट करता है. बैटरी ऑप्शन ज्यादा होने की वजह से Nexon EV अलग-अलग जरूरतों वाले ग्राहकों को अपील करती है.
फीचर्स के मामले में कौन आगे
Mahindra XUV 3XO EV में फीचर्स की अच्छी-खासी लिस्ट मिलती है. इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले ORVM, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 16-इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट्स, TPMS, 10.25-इंच का टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
वहीं Tata Nexon EV फीचर्स के मामले में एक कदम आगे नजर आती है. इसमें बड़ा 12.2-इंच टचस्क्रीन, JBL का 360-डिग्री साउंड सिस्टम, डिजिटल कॉकपिट, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो डिमिंग IRVM, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और TPMS जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
वेरिएंट्स की रेंज
Mahindra XUV 3XO EV को कंपनी ने सिर्फ दो वेरिएंट्स AX5 और AX7L में पेश किया है, जिससे चुनने के ऑप्शन सीमित हो जाते हैं. वहीं Tata Nexon EV छह अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Creative+ MR, Fearless MR, Creative 45, Fearless 45, Empowered 45 और Empowered+ A 45 शामिल हैं. ज्यादा वेरिएंट्स होने से Nexon EV अलग-अलग बजट और जरूरत वाले ग्राहकों को बेहतर विकल्प देती है.
कलर ऑप्शंस में बराबरी
कलर ऑप्शंस की बात करें तो दोनों गाड़ियां लगभग बराबरी पर हैं. Mahindra XUV 3XO EV छह रंगों में आती है, जिनमें Everest White, Nebula Blue, Stealth Black, Deep Forest, Tango Red और Galaxy Grey शामिल हैं. Tata Nexon EV भी छह कलर ऑप्शन देती है, जैसे Pristine White, Daytona Grey, Flame Red, Creative Ocean, Empowered Oxide और Intensi Teal.
कीमत में किसे मिलेगा फायदा
कीमत के मोर्चे पर Tata Nexon EV थोड़ी ज्यादा फ्लेक्सिबल नजर आती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹12.49 लाख से शुरू होकर ₹17.29 लाख तक जाती है. वहीं Mahindra XUV 3XO EV की कीमत ₹13.89 लाख से शुरू होकर ₹14.96 लाख तक जाती है. कम शुरुआती कीमत की वजह से Nexon EV बजट-कॉन्शस खरीदारों को ज्यादा आकर्षित कर सकती है, जबकि XUV 3XO EV अपनी नई टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉर्मेंस के दम पर अलग पहचान बनाती है.
वर्डिक्ट
अगर आप ज्यादा फीचर्स, ज्यादा वेरिएंट्स और भरोसेमंद EV अनुभव चाहते हैं, तो Tata Nexon EV एक मजबूत विकल्प है. वहीं अगर आप Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV, दमदार टॉर्क और फ्रेश डिजाइन के साथ कुछ अलग तलाश रहे हैं, तो XUV 3XO EV भी एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकती है. दोनों ही गाड़ियां अपनी-अपनी जगह पर सही हैं, फैसला आपकी जरूरत और बजट पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें- आ गई Mahindra XUV 3XO EV, यहां जानें कीमत से फीचर्स तक की हर डिटेल










