---विज्ञापन---

ऑटो

Mahindra BE 6 और XEV 9e को पहले दिन मिली 30179 बुकिंग, बना लिए 8472 करोड़ रुपये

Mahindra XEV 9e और BE 6 ने आज बुकिंग का नया रिकॉर्ड बना लिया है। महिंद्रा XEV 9e को 56% बुकिंग मिली जबकि BE 6 को 44% बुकिंग मिली है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 14, 2025 23:47

Mahindra XEV 9e And BE 6 Record Bookings: महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e ने आज एक ही दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड बना कर इतिहास रच दिया है। भारत में आज तक किसी भी इलेक्ट्रिक कार को इतनी बुकिंग नहीं मिली। जी हां, 14 फरवरी 2025, यानी आज से BE 6 और XEV 9e की शुरू हुई और पहले ही दिन इन दोनों गाड़ियों को 30179 बुकिंग मिल गई जो कि एक नया रिकॉर्ड है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की जितनी यूनिट प्री-बुक हुई है, उसकी बुकिंग वैल्यू एक्स-शोरूम प्राइस में 8472 करोड़ रुपये है। मतलब अब साफ है कि अब ग्राहक  तैयार है इलेक्ट्रिक कार के लिए। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों की कीमत और और फीचर्स के बारे में…

---विज्ञापन---

किस मॉडल को कितनी बुकिंग मिली?

महिंद्रा XEV 9e को 56% बुकिंग मिली जबकि BE 6 को 44% बुकिंग मिली है। ये दोनों ही बेहद स्टाइलिश गाड़ियां हैं। XEV 9e और BE 6 की बुकिंग अभी भी चुनिंदा महिंद्रा डीलरशिप और महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी है। कीमत की बात करें तो महिंद्रा BE 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये है जबकि XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती हैं। पहले ही दिन 30,179 बुकिंग मिलना महिंद्रा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।कंपनी  भविष्य में और भी नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

---विज्ञापन---

बैटरी और रेंज

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e में 59 kWh और 79 kWh के दो बैटरी पैक में हैं। फुल चार्ज में ये दोनों ही 500 से ज्यादा की रेंज ऑफर करती हैं। कंपनी का है कि DC फ़ास्ट चार्जर के साथ बैटरी केवल 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज होती है। बैटरी पर कंपनी की तरफ से लाइफटाइम वारंटी दे रहा है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इनमें 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें: Affordable CNG Cars: 34km का माइलेज, 7 लाख से कम कीमत, Daily यूज के लिए सबसे किफायती CNG कारें

First published on: Feb 14, 2025 11:41 PM

संबंधित खबरें