---विज्ञापन---

Mahindra Thar ROXX MX1 बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत 12.99 लाख से शुरू

Mahindra Thar Roxx लॉन्च हो गई है और इसके बेस वेरिएंट ‘MX1’ में ही आपको कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं जो इसे वाकई वैल्यू फॉर मनी मॉडल बनांते हैं । सेफ्टी का इस SUV में पूरा ध्यान रखा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 14, 2024 23:37
Share :

Mahindra Thar Roxx MX1: कई टीज़र के बाद, महिंद्रा ने आखिरकार अपनी Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। यह 5 डोर वर्जन में आई है। नई Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा है। इसके एंट्री-लेवल (MX1)पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। रॉक्स की कीमतें 3-दरवाजे वाले वेरिएंट की तुलना में लगभग 1.64 लाख रुपये अधिक है।

इंजन और पावर

Mahindra Thar Roxx MX1 में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैन्युअल और गियरबॉक्स के साथ आता है और यह 152hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा जो मैन्युअल गियरबॉक्स से सुविधा मिलती हैं। इसमें 18 इंच के स्टील व्हील्स Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल MX1 में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है।

---विज्ञापन---

इसमें LED लाइट्स, ड्यूल टोन Exterior  

इसमें आपको  10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट, ड्राईवर सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें 60:40 स्प्लिट रियर फोल्डिंग बेंच  सीट दी गई है। पीछे बठने वालों के लिए इसमें AC वेंट फीचर दिया है साथ ही USB पोर्ट मिलता है। जिसमें आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल इंजन में लाया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिए MX1 वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा मिलती है।

डिजाइन और फील

नई Thar Roxx का डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि यह काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। मौजूदा 3 डोर की तुलना में इसके फ्रंट में नई ग्रिल मिलती है। थार रॉक्स का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टोर, जैसी SUVs से होगा।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की पहली मेक-इन-इंडिया SUV अब दौड़ेगी जापान में, गुजरात से भेजीं 1600 गाड़ियां

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Aug 14, 2024 11:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें