TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mahindra Scorpio-N: नई महिंद्रा को NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार, रेटिंग पर यह बोले आनंद महिंद्रा 

Mahindra Scorpio-N: Global NCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra Scorpio-N ने 5-स्टार रेटिंग प्राप्त किए हैं। Global NCAP ने कहा- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक हासिल किए हैं, जिससे इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में, एसयूवी ने 49 में से 28.93 अंक […]

आनंद महिंद्रा, स्कोर्पियो रेटिंग टेस्ट

Mahindra Scorpio-N: Global NCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra Scorpio-N ने 5-स्टार रेटिंग प्राप्त किए हैं। Global NCAP ने कहा- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक हासिल किए हैं, जिससे इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में, एसयूवी ने 49 में से 28.93 अंक हासिल किए हैं, और इसे 3-स्टार रेटिंग मिली है।

और पढ़िए Maruti Baleno को बस 1 लाख रुपए में बना लें अपनी, जानिए आसान ब्याज दरों की जानकारी

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Oben Rorr Electric Bike: 3 सेकंड में हवा से बातें करती है यह बाइक, केवल 999 रुपये में हो रही बुकिंग  

जानकारी के मुताबिक Mahindra Scorpio-N ने साइड इम्पैक्ट में 17 में से 16 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, SUV को साइड पोल इम्पैक्ट में ओके रेटिंग मिली है। जांच में पता चला है कि इसके ड्राइवर और सामने वाले यात्री के सिर और गर्दन की सुरक्षा को बेहद मजबूत है। SUV ने बैरियर से साइड इम्पैक्ट टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन कार के अंदर सवार लोगों के की छाती की सुरक्षा को कमजोर माना गया है।

आनंद महिंद्रा बोले आकांक्षा को हकीकत बनाया

रेटिंग जारी होने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि मेरा दिल अपनी आरएंडडी टीम पर गर्व से फूल रहा है, जिसने तय किया कि सुरक्षा के मामले में हम दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेंगे। इसके बाद वे काम पर चले गए और उस आकांक्षा को हकीकत बना दिया। मैं उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

(https://daveseminara.com/)


Topics:

---विज्ञापन---