Mahindra Scorpio Classic: दबंगों की कार कही जाने वाली Mahindra Scorpio का अपडेट वर्जन आने के बाद भी इसके Classic वर्जन की डिमांड कम नहीं हुई है। अपने दमदार लुक्स और फीचर्स के चलते आज भी यह कार मार्केट में अपने सेगमेंट की Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Magster, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी कारें को टक्कर देती है।
दो वेरिएंट S और S11 बाजार में मिलते हैं
Mahindra Scorpio Classic बाजार में शुरूआती कीमत 12.64 लाख से 16.14 लाख एक्स शोरुम में उपलब्ध है। इसके दो वेरिएंट S और S11 बाजार में मिलते हैं। यह कार पांच कलर ऑप्शन Galaxy Grey, Red Rage, Dsat Silver, Pearl White और Napoli Black में उपलब्ध है। कार में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं।
और पढ़िए – Maruti रही अव्वल, मार्च में सबसे अधिक बेची कार, जानें लिस्ट में कहां रही Tata और Kia