---विज्ञापन---

Mahindra year end discounts: 3 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं महिंद्रा की ये गाड़ियां

Mahindra year-end discounts: नवंबर महीने में अगर आप महिंद्रा थार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस गाड़ी पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस महीने इस गाड़ी को खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Edited By : Bani Kalra | Nov 19, 2024 06:00
Share :

Mahindra year-end discounts: साल खत्म हो को है ऐसे में कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। इस समय कार डीलरशिप पर पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है जिसे क्लियर करने के लिए ग्राहकों को ऑफर दिया जा रहा है। नवंबर के इस महीने महिंद्रा अपनी Thar और XUV400 पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए इतने बड़े डिस्काउंट का सहारा ले रही है।

Mahindra Thar और XUV400 पर 3 लाख का डिस्काउंट

नवंबर महीने में अगर आप महिंद्रा थार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस गाड़ी पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस महीने इस गाड़ी को खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। थार रॉक्स 5-डोर के आने बाद जब 3 डोर थार की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है, ऐसे में 3 डोर थार का स्टॉक क्लियर करने के लिए कंपनी ने दिया भारी डिस्काउंट ऑफर किया है।

---विज्ञापन---

महिंद्रा थार 3 डोर की कीमत 12.99  लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये तक जाती है। इसके  2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की ऑल इलेक्ट्रिक XUV400 EL प्रो वेरिएंट पर 3 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसकी गाड़ी की कीमत 17.69 लाख रुपये है। यह EC और EL वेरिएंट में मौजूद है।

---विज्ञापन---

महिंद्रा थार 3 डोर के इंजन की बात करें तो इसमें 2184cc और 1497cc के डीजल इंजन और 1997 का एक पेट्रोल इंजन लगा है। यह ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। थार का इंजन दमदार है वहीं यह बेहतर माइलेज भी ऑफर करता है।

वहीं बात महिंद्रा XUV400 ev पर भी 3 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इस गाड़ी में दो वेरिएंट EC और EL मिलते हैं, इनमें 34.5kWh और 39.4kWh का बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। इसका 34.5kWh बैटरी वाला वेरिएंट 375 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है।

जबकि दूसरा बैटरी पैक मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 456 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला Tata Nexon ev से है।

साल खत्म होने से पहले अगर आप थार या XUV400 ev खरीदते हैं तो आपको काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। महिंद्रा के अलावा अन्य कार कंपनियां भी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: 5.99 लाख कीमत, 20km का माइलेज, Nissan के लिए संजीवनी बनी ये सस्ती SUV

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 19, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें