---विज्ञापन---

ऑटो

सिंगल चार्ज में 500km, महिंद्रा BE 6 और XEV 9e को मिला बड़ा बैटरी पैक, अब इतनी हुई कीमत

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के पैक टू वेरीएंट्स में 79kWh बैटरी पैक दिया है। कीमत की बात करें BE 6 Pack Two 79kWh की कीमत 23.50 लाख रुपये और XEV 9e Pack Two 79kWh की कीमत 26.50 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 5, 2025 08:52

महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही हैं। ग्राहक इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। अब तक ये दोनों गाड़ियां 59kWh बैटरी पैक के साथ बिक रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इन्हें 79kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है। बड़े बैटरी पैक के साथ इनकी रेंज ज्यादा हुई वहीं इनकी कीमत में भी बढ़ गई है। इन दोनों नए वेरीएंट्स की डिलिवरी जुलाई 2025 के अंत तक शुरू होगी। इन दोनों EVs का डिजाइन थोड़ा अलग है। अगर आप भी  बड़े बैटरी पैक वाली इन दोनों SUVs को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कितनी है कीमत ?

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के पैक टू वेरीएंट्स में 79kWh बैटरी पैक दिया है। कीमत की बात करें BE 6 Pack Two 79kWh की कीमत 23.50 लाख रुपये और XEV 9e Pack Two 79kWh की कीमत 26.50 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। ध्यान रहे, इस कीमत में  चार्जर और उसकी इंस्टॉलेशन लागत शामिल नहीं है। 7.2kW AC फास्ट चार्जर की कीमत 50,000 रुपये और 11.2kW AC फास्ट चार्जर की कीमत 75,000 रुपये है।

---विज्ञापन---

500 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

नए पैक टू वेरीएंट्स में 79kWh बैटरी पैक को 282 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है ये एसयूवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज देगी। 79kWh बैटरी को 175kW DC फ़ास्ट चार्जर से 20-80% तक सिर्फ़ 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि 59kWh बैटरी के लिए 140kW DC फ़ास्ट चार्जर के साथ यही समय लागू है।

किन ग्राहकों के लिए हैं नए वेरिएंट ?

महिंद्रा ने इन दोनों गाड़ियों में 79kWh का बड़ा बैटरी पैक उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जिन्हें रेगुलर लंबी यात्रा करनी पड़ती है। इसके साथ ही इनकी परफॉरमेंस भी बेहतर होगी। ये दोनों ही गाड़ियां INGLO प्लेटफ़ॉर्म और MAIA आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आर्किटेक्चर के साथ बेहतर ड्राइविंग अनुभव ऑफर कर सकती हैं और MAIA आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आर्किटेक्चर के साथ हैं। इन दोनों SUVs में एसयूवी में  स्टाइलिश डिज़ाइन, प्रीमियम केबिन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इतना ही नहीं इनकी परफॉरमेंस भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है। इनकी लंबी रेंज को ग्राहक एन्जॉय कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tata Curvv को खरीदना हुआ फिर महंगा, बढ़ गये इतने दाम

First published on: Jul 05, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें