SUV Cars: इंडियन बाजार में दमदार पावर रखने वाली SUV Cars का अपना अलग ही सेगमेंट है। कीमत अधिक होने के बावजूद कार के शौकीन इन कारों को दबाकर खरीदते हैं। इसी सेगमेंट में बाजार में एक कार है Lexus LX. हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट कर बाजार में पेश किया है।
कार में 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है
Lexus LX में पावरफुल 3.3-litre V6 diesel इंजन दिया जाता है। यह कार बड़े इंजन के चलते 304 bhp की धाकड़ पावर देती है और इसका पीक टॉर्क 700 Nm का है। खास बात यह है कि यह कार 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ी हुई है जो इसे चलाने वाले काे अलग ही फील देता है।
एक्सटीरियर को ‘डिग्निफाइड सोफिस्टिकेशन’ कॉन्सेप्ट पर
Lexus LX में एक्सटीरियर को ‘डिग्निफाइड सोफिस्टिकेशन’ कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। जिसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ बड़े पैमाने पर फ्रेमलेस स्पिंडल के आकार का फ्रंट ग्रिल है। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स, डीआरएल, चार प्रोजेक्टर एलईडी, साइड की तरफ व्हील आर्च, किंक्ड विंडो लाइन दिया गया है। कार 8 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है और कार की टॉप स्पीड 210 kmph है।
कार में बड़े 22 इंच के एलॉय व्हील
कार में 22 इंच के एलॉय व्हील और स्प्लिट टेल लैंप्स दिए गए हैं। कार में 12.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। कार के केबिन फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीट्स, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
सेफ्टी के साथ 5 आकर्षक कलर
सेफ्टी को ध्यान में रखकर कार में रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स हैं। कार शुरूआती कीमत 2.82 करोड़ एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। Lexus LX पांच कलर ऑप्शन Sonic Quartz, Graphite Black, Black, Sonic Titanium, और Maganese Luster में बाजार में उपलब्ध है। कार मार्केट में Toyota Land Cruiser और Land Rover Range Rover को टक्कर देती है।
Edited By
Edited By