Latest Discount Offer on Cars : क्या आप भी काफी समय से एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता है। जहां एक तरफ टाटा अपनी कई गाड़ियों पर जबरदस्त डील्स दे रहा है। वहीं Mahindra, Maruti और Hyundai की गाड़ियां भी इस वक्त काफी सस्ते में मिल रही हैं। कुछ कारों पर तो कंपनियां 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रही हैं। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
महिंद्रा कार डिस्काउंट ऑफर
शुरुआत करते हैं Mahindra से तो इस वक्त Mahindra Bolero (2023) पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Mahindra XUV300 (2023) पर आप 1.82 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ले सकते हैं। जबकि Mahindra XUV400 (2023) पर तो 4.2 लाख रुपये तक का व्हौप्पिंग डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इन में से कोई महिंद्रा की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Car की Key को सिर्फ लॉक अनलॉक नहीं ऐसे भी करें यूज
Hyundai कार डिस्काउंट ऑफर
Hyundai इस वक्त दो गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रहा है जिसमें पहली Verna 2023 मॉडल और दूसरी Hyundai Alcazar है। Verna पर कंपनी 55,000 रुपये का डिस्काउंट तो, वहीं Alcazar पर 45,000 रुपये का ऑफ दे रही है।
Explore the wild in style. The Hyundai ALCAZAR Adventure Edition has what it takes to make you stand out on every adventure.
To know more, visit: https://t.co/cyBX5YmxfX#Hyundai #HyundaiIndia #ALCAZARAdventure #AdventureEdition #AdventureAwaits #ILoveHyundai pic.twitter.com/IuUN2QcgkB
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 10, 2024
Maruti कार डिस्काउंट ऑफर
मारुती इस वक्त एक दो नहीं बल्कि 4 गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रहा है जिसमें Maruti Grand Vitara, Maruti Jimny, Maruti Fronx और Maruti Alto K10 शामिल है। ग्रैंड विटारा पर कंपनी 75 हजार का ऑफ दे रही है। जबकि Maruti Jimny पर तो 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Maruti Fronx पर 83 हजार और K10 पर 62 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : EV Vs Petrol Car: कौन सी कार खरीदनी रहेगी सही?
टाटा कार डिस्काउंट ऑफर
हैरियर और सफारी की तरह, टाटा नेक्सन को भी 2023 में कंपनी ने एक नए लुक में पेश किया था। इस वक्त नेक्सॉन के पेट्रोल-एमटी वेरिएंट पर 40,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है, जबकि एएमटी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, MT और AMT दोनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज़ हैचबैक के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।