अगर आप KTM की बाइक के फैन हैं तो यह खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है। KTM ने भारत में अपनी दो पॉपुलर बाइक्स की बिक्री बंद कर दी है। यहां तक कि कंपनी ने अपनी इंडिया वेबसाइट से भी इन दोनों मोटरसाइकिल को हटा दिया है। जिससे यह पता चलता है कि कंपनी ने इन बाइक्स की बिक्री सच में रोक कर दी है। यह फैसला तब लिया गया जब जनवरी 2024 में इन बाइक्स की बिक्री का आंकड़ा बेहद कम रहा जो सिर्फ 17 यूनिट्स है।
कौन-सी बाइक्स हुई बंद?
KTM ने RC 125 और RC 200 मॉडल्स की बिक्री भारत में रोक दी है। ये दोनों बाइक्स स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के बीच काफी पसंद की जाती थीं, लेकिन हाल के महीनों में इनकी डिमांड लगातार गिरती जा रही थी।
जनवरी में सिर्फ 17 यूनिट बिक्री के कारण?
KTM की RC 125 और RC 200 की बिक्री में गिरावट की कई वजह हो सकती हैं जैसे…
- इन बाइक्स की कीमत 1.89 लाख (RC 125) और 2.17 लाख (RC 200) के आसपास थी, जो लोगों के बजट से बाहर जा रही थी।
- इस प्राइस रेंज में Yamaha R15, Suzuki Gixxer SF और TVS Apache RR 310 जैसी बाइक्स उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स और बेहतर वैल्यू ऑफर कर रही थीं।
- बहुत से ग्राहक KTM की अपकमिंग नई जनरेशन बाइक्स का इंतजार कर रहे हैं, जिससे पुराने मॉडल्स की बिक्री धीमी हो गई।
- आजकल लोग स्पोर्ट्स बाइक्स की बजाय एडवेंचर और स्ट्रीटफाइटर बाइक्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जैसे कि KTM की ही Duke सीरीज।
क्या KTM नई बाइक्स लाने वाली है?
KTM ने अभी तक आधिकारिक रूप से नई बाइक्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही नई जनरेशन RC सीरीज को पेश कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो नई बाइक्स बेहतर फीचर्स, नए डिजाइन और अपग्रेडेड इंजन के साथ आ सकती हैं।