KTM 390 DUKE New Price: अगर आप KTM की प्रीमियम बाइक 390 DUKE को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बाइक लवर्स के लिए की जरूरत को ध्यान में रखते हुए और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए KTM ने अपनी प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस बाइक 390 DUKE को कीमत में कटौती कर दी है ।अब इस बाइक को खरीदने के लिए आपकी जेब ढीली नहीं होगी।आइये जानते हैं नई कीमत के साथ इस बाइक के फीचर्स।
इंजन और पावर
परफॉरमेंस के लिए KTM 390 DUKE में 399cc LC4c इंजन दिया है जो 46 PS की पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है । इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। बाइक में लगा यह इंजन बेहद पावरफुल है जो आपके राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करता है।
इंजन हर मौसम में जबरदत परफॉरमेंस करता है। यह बाइक कहीं से भी अंडर पावर नहीं लगती। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Cornering ABSकी सुविधा मिलेगी साथ ही यह फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आती है।
390 ड्यूक में यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिए हैं। इसमें 17-इंच के व्हील्स दिए हैं। इसमें री डिजाइन ग्राफिक्स के साथ नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में रेन, स्ट्रीट और ट्रैक मोड मिलते हैं।
KTM 390 DUKE की नई कीमत
KTM ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक 390 DUKE की कीमत में 18,000 रुपये की कटौती कर दी है । अब इस बाइक नई कीमत 2.95 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.13 लाख रुपये थी। नई कीमत लागू हो गई है ग्राहक इस बाइक को KTM डीलरशिप से खरीद सकतें हैं।
यह भी पढ़ें: Best Discount on Cars: 28 फरवरी को खरीदें नई कार, हो जाएंगे मालामाल, बस करें ये काम