भारत में नई KTM 390 Duke लॉन्च होने जा रही है। नए मॉडल में अब क्रूज कंट्रोल को शामिल किया जाएगा। यह फीचर अभी तक कारों में देखने को मिलता रहा है। इसी के साथ कंपनी इस बाइक में नया गनमेटल ग्रे कलर भी देखने को मिलेगा। लेकिन अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। मौजूदा KTM ड्यूक 390 को 2 रंगों- इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू में बेचा जाता है।
नई KTM 390 Duke में मिलेंगे ये फीचर्स
नई ड्यूक 390 में क्रूज कंट्रोल फीचर के लिए बाइक में स्विच गियर दिया जायेगा जिसमें क्रूज कंट्रोल के लिए बटन होंगे। क्रूज कंट्रोल फीचर की मदद से लंबी यात्रा पर राइडर को थकान नहीं होगी। राइडर अपने हिसाब से बाइक को एक फिक्स स्पीड में चला पाएगा। जव बाइक की स्पीड फिक्स होगी और सेट RPM पर चेली तो माइलेज में भी इजाफा होगा। लम्बी दूरी के लिए यह फीचर काफी काम आएगा।
नए मॉडल में 5-इंच TFT क्लस्टर देखने को मिलेगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट होगा, जो म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा देगा। इतना ही नहीं बाइक में लॉन्च कंट्रोल, राइडिंग मोड, नया ट्रैक मोड, सुपरमोटो ABS, क्विकशिफ्टर और सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर्स की सुविधा मिलेगी।
इंजन और पॉवर
नई KTM ड्यूक 390 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बाइक में 399 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन जारी रहेगी, जो 44.25bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क देगा, इसके अलावा यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा ]जो बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 2.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी। इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और BMW G 310 R से है।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पिछले महीने बिकी सिर्फ इतनी गाड़ियां