---विज्ञापन---

Alcazar और Hector की रफ्तार कम करने आ रही Kia की नई कार

Kia Sportage का धाकड़ इंजन करीब 181.0 Bhp तक की पावर देगा। यह डीजल कार लगभग 192 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।

Edited By : Amit Kasana | Oct 28, 2023 07:00
Share :
Kia Sportage
Kia Sportage

Kia Sportage: कार मार्केट में 5 सीटर फैमिली कार काफी पसंद की जाती हैं। इसी सेगमेंट में एक नई कार आने वाली है। यह कार बाजार में Hyundai Alcazar और MG Hector से मुकाबला करेगी। कार में 1999 cc का धाकड़ इंजन मिलेगा। हम बात कर रहे हैं। Kia की नई Sportage का। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हैं। एसयूवी कार लवर्स इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह बिग साइज लग्जरी एसयूवी कार होगी। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़े टायर और अलॉय व्हील मिलेंगे। अनुमान है कि Kia Sportage जुलाई 2024 तक भारत में पेश कर दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने अभी अपनी इस कार की डिलीवरी डेट और कीमत के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कार में कम्फर्टेबल सीट और हैवी सस्पेंशन मिलेंगे।

छह एयरबैग और सनरूफ मिलेगा

Kia Sportage शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये में मिल सकती है। इसका धाकड़ इंजन करीब 181.0 Bhp तक की पावर देगा। यह डीजल कार लगभग 192 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। कार में छह एयरबैग, सनरूफ और सेफ्टी के लिए दमदार ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

छह वेरिएंट आते हैं

फिलहाल बाजार में Kia की बिग साइज कार Carens आती है। यह कार छह और सात दोनों सीट ऑप्शन में आती है। यह कार शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें छह वेरिएंट Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury, Luxury (O) और Luxury Plus आते हैं।

एबीएस और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंटोल

कार में टर्बो इंजन का भी विकल्प है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है। कार में आठ मोनोटोन कलर आते हैं। इस बिग साइज कार में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Kia Carens में 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, एबीएस और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंटोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 28, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें