---विज्ञापन---

Kia Sonet और Brezza की बज गई बैंड, Nissan अपनी इस धाकड़ SUV पर दे रहा 87000 रुपये का डिस्काउंट

Nissan Magnite discount: बिग साइज एसयूवी कार की हर घर में डिमांड है। यह गाड़ियां हैचबैक कारों से थोड़ी अधिक ऊंची होती हैं। इनमें बूट स्पेस भी ज्यादा मिलता है। इसी कड़ी में Nissan Magnite पर कंपनी 87000 रुपये का फेस्टिवल डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्कांउट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 19, 2023 15:56
Share :
Nissan Magnite festival bonanza
Nissan Magnite festival bonanza

Nissan Magnite discount: बिग साइज एसयूवी कार की हर घर में डिमांड है। यह गाड़ियां हैचबैक कारों से थोड़ी अधिक ऊंची होती हैं। इनमें बूट स्पेस भी ज्यादा मिलता है। इसी कड़ी में Nissan Magnite पर कंपनी 87000 रुपये का फेस्टिवल डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्कांउट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Nissan Magnite में धाकड़ पांच ट्रिम

Nissan Magnite में धाकड़ पांच ट्रिम ऑफर किए जाते हैं। इस जानदार कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह एसयूवी Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza और Tata Nexon को टक्कर देती है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है।

---विज्ञापन---
Nissan Magnite festival bonanza

Nissan Magnite festival bonanza

कार में 8.0-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में 8.0-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Nissan Magnite 98.63 PS की पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में 20 kmpl की हाई माइलेज मिलती है।

Nissan Magnite में 336 लीटर का बूट स्पेस

Nissan Magnite में 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए एडीएएस, एयरबैग जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। एडीएएस से कार के आसपास किसी व्यक्ति या वाहन के होने पर यह चालक को अलर्ट जारी करता है। बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख से लेकर 11.02 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

---विज्ञापन---
Nissan Magnite festival bonanza

Nissan Magnite festival bonanza

 

360-डिग्री कैमरा और हिल-स्टार्ट असिस्ट

कार में तीन डुअल टोन और फाइव मोनोटोन कलर मिलते हैं। कार के फ्रंट केबीन में भी दो एयरबैग दिए गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर वेंट के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग का भी ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें-Honda ले आया नए जमाने का EV Scooter, अटैची सी शेप, कार की डिक्की में हो जाता है फिट

कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स

कार में के प्रीमियम ट्रिम्स XV और XV में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स आता है। कार में बेहद आरामदायक सीट शेप और सस्पेंशन दिया गया है। यह कार सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 19, 2023 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें