EV Cars: Kia ने अपनी मोस्ट अवेटेड EV9 शोकेस की है। जिसके बाद एक बार फिर इसके लुक्स और दमदार इंजन की चर्चा हो रही है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में कार के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को शोकेस किया है। कंपनी Kia EV9 को अगले माह अप्रैल के पहले सप्ताह में न्यूयॉर्क में पेश करेगी।
कार फास्ट चार्जर से महज सात मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है
हाल ही में कंपनी ने Kia EV9 का टीजर लॉन्च किया था। यह कार फास्ट चार्जर से महज सात मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसमें 77.4kWh की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक देखने को मिलेगी। जो जबरदस्त पावर जेनरेट करती है।
कार पूरी तरह ऑटोमेटिक है, कार के एक्सटीरियर में फ्लैशी-एल शेप्ड डीआरएल मिलेंगे
कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia ने कार के फीचर्स और कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। सिंगल चार्ज में यह कार करीब 483 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। कार देखो वेबसाइट के अनुसार कार शुरूआती कीमत 80 लाख रुपये एक्स शोरुम हो सकती है। यह कार पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी। इसके एक्सटीरियर में फ्लैशी- एल शेप्ड डीआरएल और ग्रिल पर Pixel LED लाइट्स दी गई हैं। कार E-GMP प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। अनुमान है भारत में यह कार साल 2025 तक लॉन्च होगी।