Kia India Discount: 31 दिसंबर तक नई कार खरीदने पर आप काफी बड़ी बचत कर सकते हैं। इस समय Kia स्टॉक क्लियर करने के लिए अपनी Seltos पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप 31 दिसंबर तक इस कार को खरीदते हैं तो आप कंपनी इस कार पर 2.21 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन यह डिस्काउंट अलग-अलग पार्ट में मिलेगा। आइये जानते हैं इस कार पर मिलने वाले ऑफ़र के बारे में…
2.21 लाख का बंपर डिस्काउंट:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia Seltos पर 2.21 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन यह डिस्काउंट अलग-अलग पार्ट में बांटा गया है। इस डिस्काउंट में 80,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी पर 5% का डिस्काउंट (MRP पर) एक्सेसरीज पर 10% का फायदा (MRP पर) दिया जा रहा है। इसके अलावा मेंटेनेंस पैकेज पर भी 5% का का फायदा होगा। और 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ये सभी डिस्काउंट मिलाकर जो अमाउंट बन रहा है वो 2.21 लाख रुपये है। अब इस ऑफ़र के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप kia डीलरशिप सेसंपर्क कर सकते हैं।
कीमत और फीचर्स
Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू लेकर 20.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इस गाड़ी पर मिलने वाले ऑफर का फायदा आप सिर्फ 31 दिसम्बर तक ही उठा सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गये हैं।
इस गाड़ी में स्पेस की कोई कमी है। इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो ग्लॉसी ब्लैक में हैं।इस गाड़ी में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी-लॉकब्रेक सिस्टम, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टमऔर ऑल व्हील डिस्क जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा ADAS 2.0 से लैस नई Seltos में 17 अडेप्टिव ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी लगे हैं।
इंजन ऑप्शन और पावर
इंजन की बात करें तो Seltos में 1.5L का पेट्रोल मिलता है 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा और कंपनी का दावा है कि 19.1 kmpl की माइलेज मिलेगी। भारत में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand vitara और Honda Elevate से होगा।
यह भी पढ़ें: Vayve EVA: 250km की रेंज, 45 मिनट में चार्ज, भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार अगले महीने होगी लॉन्च