Kia India Certified Pre Owned: किया इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने Certified Pre-Owned (CPO) यानी सर्टिफाइड पुरानी कारों के प्रोग्राम में दो बड़े बदलाव किए हैं, जिससे ग्राहकों को अब और ज्यादा भरोसा, सुरक्षा और सुविधा मिलेगी. इस पहल का मकसद है कि लोग सेकेंड हैंड कार खरीदते समय उतना ही आत्मविश्वास महसूस करें जितना एक नई कार खरीदते वक्त होता है.
अब 7 साल तक सर्टिफाइड होंगी Kia की पुरानी कारें
किया इंडिया ने अब अपनी पुरानी Kia कारों की सर्टिफिकेशन लिमिट 5 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दी है. यानी, कोई भी Kia कार जो 7 साल पुरानी तक है, वह अब कंपनी के Certified Pre-Owned नेटवर्क में सर्टिफाइड होकर बेची जा सकेगी. इसके साथ ही ग्राहकों को 24 महीने या 40,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक की वारंटी मिलेगी. यह सुविधा बाजार में बहुत कम कंपनियां देती हैं, और इससे ग्राहकों का भरोसा और भी मजबूत होगा.
अब दूसरे ब्रांड की कारों पर भी मिलेगी वारंटी
किया इंडिया ने सिर्फ अपनी गाड़ियों तक ही सीमित न रहते हुए एक नई शुरुआत की है. अब कंपनी अपने CPO शो-रूम के जरिए अन्य ब्रांड की कारें भी सर्टिफाइड करके बेचेगी. खास बात यह है कि इन कारों पर भी 12 महीने या 15,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक की वारंटी दी जाएगी. इसका मतलब है कि ग्राहक अब किसी भी ब्रांड की पुरानी कार को Kia Certified भरोसे के साथ खरीद सकते हैं.
ग्राहकों के लिए भरोसेमंद और ट्रांसपेरेंट प्रोसेस
किया इंडिया के हर Certified Pre-Owned वाहन को बिक्री से पहले 175-पॉइंट क्वालिटी चेक से गुजारा जाता है. यह जांच इंजन, ब्रेक, बॉडी, इलेक्ट्रिकल सिस्टम से लेकर इंटीरियर तक होती है. जो भी कार इन मानकों पर खरी उतरती है, वही सर्टिफाइड होकर CPO नेटवर्क के जरिए बेची जाती है. यह प्रक्रिया ग्राहकों को पारदर्शिता और लंबी अवधि तक भरोसेमंद प्रदर्शन का भरोसा देती है.
किया इंडिया का तेजी से बढ़ता प्री-ओन्ड नेटवर्क
किया इंडिया का Certified Pre-Owned नेटवर्क देशभर में लगातार बढ़ रहा है. अभी कंपनी के 114 आउटलेट्स हैं, जो जल्द ही और शहरों तक पहुंचने की तैयारी में हैं. इस पहल से किया इंडिया ने ऑर्गेनाइज्ड यूज्ड कार मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और ग्राहकों को बेहतर वारंटी, सर्विस और ट्रस्ट दे रही है.
किया इंडिया की यह पहल भारतीय यूज्ड कार मार्केट एक नया मानक स्थापित कर सकती है. जहां पहले सेकेंड हैंड कारों के साथ भरोसे की कमी रहती थी, वहीं अब Kia CPO Warranty Program ग्राहकों को नई कार जैसी सुविधा और भरोसा देने का वादा करता है.
ये भी पढ़ें- Yamaha XSR 155 vs TVS Ronin: कौन है ज्यादा बेहतर बाइक? देखें इंजन, फीचर्स और कीमत का कंपैरिजन










