---विज्ञापन---

ऑटो

Kia लाई फैमिली के लिए नई कार, डिजाइन फीका पर फीचर्स नए, 25 हजार में करें बुक

अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक नई एमपीवी की तलाश में हैं तो Kia ने भारत में अपनी फेसलिफ्ट फैमिली MPV नई Carens Clavis को पेश कर दिया है। इसमें 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS भी शामिल है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 8, 2025 18:25

Kia ने भारत में अपनी फेसलिफ्ट फैमिली MPV नई Carens Clavis को पेश कर दिया है। इसके डिजाइन में तो नयापन नहीं है पर फीचर्स काफी नए देखने को मिलते हैं। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अगले महीने इसकी भी घोषणा हो जाएगी। अगर आप भी इस MPV ओ खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर इंजन तक के बारे में और साथ ही हम आपको बताएंगे कि नई Clavis को खरीदना फायदेमंद होगा या नहीं….

किआ की नई एमपीवी Carens Clavis  को नए 2.0 डिजाइन के साथ ऑफर किया गया है। इसी डिजाइन पर कंपनी की ओर से EV9, Syros जैसी कारों को भी ऑफर किया जा रहा है। लेकिन इस मॉडल के डिजाइन में नयापन नहीं है, इस तरह का डिजाइन हम पहले भी किआ की कारों में देख चुके हैं।

---विज्ञापन---

नई Carens Clavis में एलईडी डीआरएल, एलईडी आइस क्‍यूब हेडलाइट्स, कनेक्‍टिड एलईडी टेल लैंप, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें 26.62 इंच ड्यूल स्‍क्रीन,  फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 64 रंग एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्‍यूरीफायर, बोस ऑडियो सिस्‍टम, वायरलेस फोन चार्जर, टू स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, ड्यूल टोन इंटीरियर, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप और सेकेंड रो कैप्‍टन सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ABS+EBD, हिल असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर, डिस्‍क ब्रेक और साथ ही 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS भी शामिल है।

---विज्ञापन---

इंजन की बात करें तो नई Carens Clavis 1.5 लीटर का पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन का चुनाव कर सकते हैं। इस गाड़ी की बुकिंग आज रात 12 बजे से शुरू कर दी जाएगी। भारत में इसका सीधा मुकाबला Mahindra Scorpio N, XUV 700, Tata Safari, MG Hector, Toyota Innova Crysta के साथ होगा। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

यह भी पढ़ें: AC ऑन होने पर भी Car नहीं हुई ठंडी तो क्या है वजह? तुरंत करें ये काम

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 08, 2025 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें