---विज्ञापन---

Kawasaki Ninja 500 vs Yamaha R3: प्राइस से लेकर फीचर्स तक कौन है रियल King?

Kawasaki Ninja 500 vs Yamaha R3: क्या आप भी दमदार बाइक खरीदने का सोच रहे हैं? तो आज हम आपके लिए दो बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। हाल ही में दोनों बाइक भारत में लॉन्च हुई है। चलिए देखें दोनों का फुल कंपैरिजन...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 25, 2024 17:23
Share :
Kawasaki Ninja 500 vs Yamaha R3

Kawasaki Ninja 500 vs Yamaha R3: भारत में पॉपुलर मोटरसाइकिल ब्रांड कावासाकी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई निंजा 500 लॉन्च की है। नई कावासाकी निंजा 500 का डिजाइन ZX-6R और निंजा 7 हाइब्रिड जैसी नई कावासाकी स्पोर्ट बाइक से काफी हद तक मिलता जुलता है। कावासाकी इंडिया ने कावासाकी के भारतीय लाइनअप में निंजा 400 को अपग्रेड करते हुए निंजा 500 लॉन्च की है।

कहा जा रहा है कि एक बार जब कावासाकी निंजा 500 की बिक्री शुरू हो जाएगी, तो ये नई मोटरसाइकिल सीधे तौर पर यामाहा आर 3, अप्रिलिया आरएस 457 और केटीएम आरसी 390 जैसे पावरफुल बाइक्स को टक्कर देगी। वहीं आज हम आपको Kawasaki Ninja 500 और Yamaha R3 का फुल कंपैरिजन देंगे और बताएंगे कि आपको कौन-सी बाइक खरीदनी चाहिए।

---विज्ञापन---

Kawasaki Ninja 500 vs Yamaha R3

दोनों की कीमत

निंजा 500 के लॉन्च प्राइस की बात करें तो कावासाकी इंडिया ने इस नई मोटरसाइकिल को 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। जबकि यामाहा आर3 को सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाया गया है और यह 4.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

कैसे है दोनों का इंजन

इंजन स्पेक्स की बात करें तो निंजा 500 एक नए 451 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है। यह इंजन 45 bhp का पावर आउटपुट और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। वहीं यामाहा आर3 में 321 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो छह गियर बॉक्स के साथ 42 बीएचपी का पावर आउटपुट और 29.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

दोनों में मिलते हैं दमदार फीचर्स

निंजा 500 का भारतीय वर्जन कावासाकी के राइडोलॉजी ऐप के जरिए से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। साथ ही बाइक में डिजिटल 5-इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है लेकिन इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल या राइडिंग मोड जैसे फीचर्स नहीं मिलते।

निंजा 500 की तरह, यामाहा आर 3 में भी ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते है। हालांकि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर नहीं है जो कावासाकी निंजा 500 में दिया गया है। बाइक डुअल-चैनल एबीएस, ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। ओवरऑल देखा जाए तो Kawasaki Ninja 500 में यामाहा के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 25, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें