---विज्ञापन---

ऑटो

भारत में पहली बार मार्केट में आया Embedded Smart Tyre, अब गाड़ियां खुद बताएंगी कब खतरा है

JK Tyre ने भारत के पहले Embedded Smart Tyres लॉन्च किए हैं, जिनमें बिल्ट-इन सेंसर लगे हैं जो एयर प्रेशर, टेम्परेचर और लीकेज पर नजर रखते हैं. यह इनोवेशन ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 10, 2025 16:45
भारत के पहले Embedded Smart Tyres
भारत के पहले Embedded Smart Tyres.

Embedded Smart Tyres: भारत में पहली बार किसी टायर कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है जो देश की मोबिलिटी को एक नए युग में ले जाएगा. JK Tyre & Industries Ltd. ने आज अपने Embedded Smart Tyres लॉन्च किए हैं, जो खासतौर पर पैसेंजर कारों के लिए तैयार किए गए हैं. इन टायरों में ऐसे सेंसर लगे हैं जो कार की सुरक्षा और परफॉर्मेंस को रियल टाइम में मॉनिटर करेंगे. यह इनोवेशन न सिर्फ ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है बल्कि भारत के ‘Make in India’ और ‘Aatmanirbhar Bharat’ विजन को भी मजबूत करता है.

स्मार्ट टायर- अब ड्राइविंग होगी टेक्नोलॉजी से लैस

JK Tyre के इन नए Embedded Smart Tyres को कंपनी ने अपने मध्य प्रदेश के बनमोर प्लांट में डिजाइन और तैयार किया है. ये टायर किसी साधारण टायर की तरह नहीं हैं- इनमें अंदर ही सेंसर लगाए गए हैं जो टायर के एयर प्रेशर, टेंपरेचर और लीकेज जैसी जरूरी जानकारियों पर लगातार नजर रखते हैं. ड्राइवर को तुरंत अलर्ट मिलता है, जिससे हादसे और नुकसान से बचा जा सकता है.

---विज्ञापन---

सेफ्टी और परफॉर्मेंस दोनों में बेहतर

इन स्मार्ट टायरों का मकसद सिर्फ सुरक्षा बढ़ाना नहीं है, बल्कि ड्राइविंग को और ज्यादा स्मूद और इको-फ्रेंडली बनाना भी है. इनकी मदद से टायर की लाइफ बढ़ती है, गाड़ी का माइलेज सुधरता है और फ्यूल की खपत भी कम होती है. यानी यह टायर न सिर्फ आपकी जान की सुरक्षा करते हैं बल्कि आपके बजट और पर्यावरण – दोनों का ध्यान रखते हैं.

JK Tyre के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, Embedded Smart Tyres का लॉन्च हमारे इनोवेशन सफर का एक अहम पड़ाव है. हमने टेक्नोलॉजी को टायर की परफॉर्मेंस के साथ जोड़कर ड्राइविंग के मायने ही बदल दिए हैं. हमारा मकसद है भारत में मोबिलिटी को स्मार्ट, सेफ और सस्टेनेबल बनाना.

---विज्ञापन---

14 से 17 इंच साइज में उपलब्ध

JK Tyre के ये Embedded Smart Tyres फिलहाल 14 से 17 इंच साइज में कंपनी के डीलर नेटवर्क के जरिए मार्केट में उपलब्ध कराए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि इन्हें फिलहाल आफ्टरमार्केट में पेश किया जा रहा है, ताकि मौजूदा गाड़ियों में भी इस टेक्नोलॉजी का फायदा लिया जा सके.

कितनी होगी इनकी कीमत

कंपनी ने अभी इसकी स्पेसिफिक कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये उनके नॉर्मल टायर की कॉस्ट से 12-15 % तक महंगे होंगें. 

बता दें, JK Tyre ने 2019 में TREEL सेंसर के साथ SMART Tyre टेक्नोलॉजी पेश की थी, जिसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और क्लाउड बेस्ड एनालिटिक्स शामिल थे. इस टेक्नोलॉजी को देशभर के ट्रक फ्लिट ऑपरेटर्स और कार यूजर्स ने काफी पसंद किया. अब Embedded Smart Tyres के साथ JK Tyre एक कदम आगे बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- 2025 Hyundai Venue के 10 दमदार फीचर्स, जो Maruti Brezza में नहीं मिलते!

First published on: Nov 10, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.