Jeep Compass discount: नई कार खरीदने का काफी अच्छा मौका आपको इस महीने मिल रहा है। अपनी बिक्री को बढ़ाने और पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए डीलर्स और कार कंपनियां हैवी डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। जीप इंडिया भी अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी कंपास पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं अन्य मोडल पर भी काफी बड़ी बचत का मौका मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीलर्स के पास अभी तक पुराना स्टॉक बचा हुआ है जिसे क्लियर करने के लिए ग्राहकों को लाखों का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Jeep Compass पर 2.70 लाख का डिस्काउंट
मार्च महीने में अगर आप एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो मौका काफी अच्छा साबित हो सकता है। मार्च का महीना क्लोजिंग का होता है और कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के नये और पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए काफी अच्छे ऑफर्स देती हैं। जीप ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कंपास (Jeep Compass) पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है और आप लाखों की बचत कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Compass पर इस महीने 2.70 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Jeep Compass को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो इसे हाई स्पीड जनरेट करने में मदद करता है। ‘इसकी एक्स-शो रूम 23.08 लाख रुपये तक जाती है।
Jeep Grand Cherokee पर 3 लाख का डिस्काउंट
Grand Cherokee कंपनी की सबसे महंगी फुल साइज़ लग्जरी एसयूवों है। इसकी कीमत 80.32 लाख (ऑन -रोड, मुंबई) है। लेकिन इस महीने इस गाड़ी पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 2.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 268bhp और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह 4X4 के साथ आती है। यह डिस्काउंट 31 मार्च तक ही लागू रहेगा।
Jeep Meridian पर 2.30 लाख का डिस्काउंट
Jeep Meridian खरीदने पर पूरे 2.30 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है लेकिन यह ऑफर इस एसयूवी के पुराने स्टॉक पर उपलब्ध है इस एसयूवी में 2.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 6 स्पीड मैन्युअल, 9 स्पीड AT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है Jeep Meridian की एक्स-शोरूम कीमत 30.48 लाख रुपये से लेकर 47.20 लाख रुपये तक जाती है
यह भी पढ़ें: Maruti Ertiga को टेंशन देने आ रही है Kia की 7 सीटर कार, इतनी होगी कीमत