---विज्ञापन---

Toyota का नया धमाका, C-HR मॉडल टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

Suv Cars: टोयोटा ने एसयूवी कार सेगमेंट में धमाका किया है। हाल ही में कंपनी की C-HR मॉडल कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। यह धांसू कार हाइब्रिड और इलेक्टिक कार होने का अनुमान है। यह कंपनी के नए E3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। जर्मनी में किया गया स्पॉट फिलहाल कंपनी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 29, 2023 14:52
Share :
Toyota C-HR price, Toyota C-HR mileage, suv cars, auto news
Toyota Cars

Suv Cars: टोयोटा ने एसयूवी कार सेगमेंट में धमाका किया है। हाल ही में कंपनी की C-HR मॉडल कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। यह धांसू कार हाइब्रिड और इलेक्टिक कार होने का अनुमान है। यह कंपनी के नए E3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है।

जर्मनी में किया गया स्पॉट

फिलहाल कंपनी ने Toyota C-HR की भारत में लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ईवी में यह कार सिंगल चार्ज पर 421 km तक चलेगी। अभी इस कार की यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई बाजारों में बिक्री होती है। दरअसल, हाल ही में इसे जर्मनी के नर्बुर्गरिंग में स्पॉट किया गया है। इसे बाहर से छुपाया हुआ था।

---विज्ञापन---

कार में मिलेगा रूफ स्पॉइलर

अनुमान है कि साल 2024 में इसे बाजार में पेश किया जा सकता है। दक्षिणी फ्रांस में टोयोटा के यूरोपियन डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर ने इस वाहन को डिजाइन किया है। इसमें रूफ स्पॉइलर दिया गया है, जो इसे शानदार लुक देता है। कार को बेहद अक्रामक डिजाइन दिया गया है। इसमें फ्लश-माउंटेड डोर हैंडल, ब्लैक कलर के एलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Toyota और Mahindra की हवा टाइट, MG लेकर आ रहा एडवांस फीचर्स से लैस धाकड़ नई SUV

सेफ्टी फीचर्स ABS और ADAS मिलेंगे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी की टोयोटा क्राउन सेडान और BZ4X क्रॉसओवर से प्रेरित डिजाइन पर तैयार की गई है। बता दें टोयोटा अपनी कार में दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स के लिए जाना जाता है। लोगों को इस नई कार में जानदार सेफ्टी फीचर्स जैसे ABS, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) आदि मिलेंगे। बता दें ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 27, 2023 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें