---विज्ञापन---

Royal Enfield और  Honda की दुश्मन है यह बवाल बाइक, 33 kmpl की माइलेज और 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, जानें कीमत  

Cruiser Bike: युवा वर्ग में क्रूजर बाइक काफी पसंद की जाती हैं। कीमत अधिक होने के बावजूद इन बाइक्स की दीवाने कम नहीं हैं। इसी सेगमेंट में एक धांसू बाइक है Jawa 42. बाजार में यह बाइक Royal Enfield Meteor 350, Honda CB350, और Benelli Imperiale 400 जैसी हाई पावर बाइक को टक्कर देती है। […]

Edited By : Amit Kasana | May 23, 2023 07:00
Share :
Jawa 42, Jawa 42 price, Jawa 42 mileage, bikes under 2 lakhs,
जावा बाइक्स

Cruiser Bike: युवा वर्ग में क्रूजर बाइक काफी पसंद की जाती हैं। कीमत अधिक होने के बावजूद इन बाइक्स की दीवाने कम नहीं हैं। इसी सेगमेंट में एक धांसू बाइक है Jawa 42. बाजार में यह बाइक Royal Enfield Meteor 350, Honda CB350, और Benelli Imperiale 400 जैसी हाई पावर बाइक को टक्कर देती है।

मिलता है 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

जावा 42 में 294.72 cc का इंजन दिया गया है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाते हैं। बाइक का कुल वजन 182 kg है और इसमें 13.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की सीट हाइट 765 mm है और इसका दमदार इंजन 26.95 bhp की हाई परफॉमेंस देता है।

---विज्ञापन---

 5 वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन

Jawa 42 क्रूजर बाइक है। यह बाइक शुरूआती कीमत 207083 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार मे मिलती है। यह बाइक 5 वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसका टॉप वेरिएंट 238574 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है। एबीएस व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है। बाइक में फ्लाईस्क्रीन और हेडलैंप ग्रिल इसे अट्रैक्टिव लुक देता है।

---विज्ञापन---

डिस्क ब्रेक और एंटी लॉकिंग सिस्टम

जावा 42 का इंजन 26.84 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में एंटी लॉकिंग सिस्टम मिलता है, जो हादसों से बचाव करन में मददगार है। इसमें वायर स्पोक सेटअप के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, जो इसे क्लासिक लुक देते हैं। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर स्प्रिंग्स मिलते हैं। यह सस्पेंशन खराब रास्तों में राइडर को आरामदायक सफर का अहसास देता है।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 23, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें