---विज्ञापन---

ऑटो

मर्सडीज मेबैक के लिए टॉप 5 बाजारों में शामिल हो सकता है भारत: Mercedes

भारत में मेबैक सीरीज के ग्लोबल स्तर पर टॉप 5 मार्केट में शामिल होने की क्षमता रखता है, क्योंकि देश में सुपर लग्जरी गाड़ियों की मांग में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 19, 2025 11:23

भारत में  मर्सडीज बेंज ने अपनी नई सुपर लग्जरी कार Maybach SL 680 Monogram को हाल  ही में पेश किया है। इस कार की कीमत  4.2 करोड़ रुपये से शुरू होती है। अब इस कार की बुकिंग शुरू  हो गई है लेकिन जबकि इसकी डिलीवरी कंपनी अगले साल से शुरू करने जा रही है। कार कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। यहां पर एंट्री लेकर कार से लेकर सुपर लग्जरी कार के लिए भी ग्राहक हैं।

मर्सडीजमेबैक के लिए भारत अहम बाजार

---विज्ञापन---

मर्सडीज मेबैक के चीफ डेनियल लेस्को ने कहा कि भारत उनके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। भारत में मेबैक सीरीज के ग्लोबल स्तर पर टॉप 5 मार्केट में शामिल होने की क्षमता रखता है, क्योंकि देश में सुपर लक्जरी गाड़ियों की मांग में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है। मर्सडीज-मेबैक सीरीज की कारों की सेल में पिछले साल 140 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। इनकी संख्या 500 को पार कर गई है । जानकारी के लिए बता दें कि मर्सडीज-मेबैक सीरीज की कारों की कीमत भारत में 2.28 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

डेनियल लेस्को ने बताया कि मौजूदा समय में चीन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे बाजार ग्लोबल लेवल पर मेबैक ब्रांड की सेल में आगे हैं। पिछले साल कंपनी ने दुनियाभर में मेबैक ब्रांड की टोटल 21,000 कारें बेची हैं।

डेनियल लेस्को का कहना है कि मर्सडीज-मेबैक के लिए भारत में पहले से ही टॉप 10 मार्केट में शामिल है और कंपनी को लगता है कि भारत में ग्लोबल लेवल पर मेबैक के लिए टॉप-5 बाजारों में शामिल होने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह देखकर बेहद खुशी हुई कि भारतीय ग्राहकों में ब्रांड की इमेज कितनी अच्छी है। यह बिक्री के आंकड़ों में भी साफ़ नजर आता है।

सिर्फ मर्सडीज बेंज ही नहीं भारतीय ग्राहक BMW, Audi, Volvo, Lexus और Ferrari समेत  अन्य कार कंपनियों की गाड़ियों को आसानी से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kia ने दिया ग्राहकों को झटका, 1 अप्रैल से कार खरीदना होगा इतना महंगा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 19, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें