Hyundai Tucson: हुंडई कंपनी आने वाली 10 अगस्त को अपनी मिड साइज एसयूवी हुंडई टक्सन को लॉन्च करने जा रही है, आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में कंपनी को इसके लिए 3000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। तो चलिए आने वाली इस एसयूवी की सभी फीचर्स और कीमत की बात करतें है
Hyundai Tucson: कंपनी इस कार को आधिकारिक रुप से 10 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है, कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से सिर्फ 50,000 की टोकन अमाउंट ऑनलाइन देकर इस कार को ग्राहक नजदीकी आउटलेट्स से खरीद सकते है। आपको ये भी बता दें कि इस कार के दो मॉडल सिगनेचर और प्लेटिनम में बाजार में उपलब्ध होंगे। ये माना जा रहा है कि हुंडई टक्सन भारत के बाजारों में एक फ्लैगशिप SUV के रुप में आएगी। भारत में आने वाली Hyundai Tucson के अंदर टॉप-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम में ADAS भी दिया गया है, और इस फीचर्स के साथ आने वाली भारत में यह पहली कार है।
और पढ़िए –Tata Tigor XM iCNG: टाटा का ये शानदार Tigor XM iCNG मॉडल हुआ लॉन्च, जानें डिटेल्स
Hyundai Tucson: Features
हुंडई टक्सन की फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है और यह इंजन 154 BHP और 192 NM का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी दिया गया है, जो184 बीएचपी और 416 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और यह 8-स्पीड एटी के साथ है। इसके अलावा इसमे बोस का साउंड सिस्टम, 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरुफ भी शामिल है। Hyundai Tucson ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ मल्टी-ड्राइव मोड की भी हाइटेक सुविधा ग्राहकों के लिए दी हुई है।
इसकी संभावित कीमत की बात करें तो ये 25 लाख (एक्स शोरुम प्राइस) के आसपास हो सकती है। साथ ही आपको हम Hyundai Tucson के आने वाले ये 5 वेरिएंटस है।
और पढ़िए –Hyundai Tucson: खुशखबरी, गजब के लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Tucson, जानें कीमत
1. Tucson GL Opt AT
इस वेरिएंट की कीमत 22.69 लाख है जो एक एक्स शोरुम कीमत है।
2. Tucson GLS AT
इस वेरिएंट की कीमत 24.37 लाख है जो एक एक्स शोरुम कीमत है।
3. Tucson GL Opt Diesel AT
इस वेरिएंट की कीमत 24.74 लाख है जो एक एक्स शोरुम कीमत है।
और पढ़िए –Honda Activa 7G! जल्द होगा लॉन्च Activa का ये नया वर्जन, सामने आई ये जानकारी
4. Tucson GLS Diesel AT
इस वेरिएंट की कीमत 26.08 लाख है जो एक एक्स शोरुम कीमत है।
5. Tucson GLS 4WD Diesel AT
इस वेरिएंट की कीमत 27.47 लाख है जो एक एक्स शोरुम कीमत है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By