Hyundai Motor India: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी 3 सबसे लोकप्रिय मॉडल Grand i10 NIOS, Venue और Verna के नए वेरिएंट को पेश किया है। ग्राहकों कुछ नया देने और बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इन वेरिएंट में नए फीचर्स को शामिल किया है। अगर आप भी इन गाड़ियों को खरीदने का विचाए कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। आइये जानते हैं इनके इनके फीचर्स और कीमत के बारे में…
2025 New Grand i10 NIOS
हुंडई ने अपनी छोटी कार Grand i10 NIOS के लाइन-अप में एक नया वेरिएंट को शामिल किया है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और वेरिनेट (एक्स-शोरूम)
Grand i10 Nios Kappa 1.2 l Petrol Corporate MT
- कीमत:7, 09,100 रुपये
Grand i10 Nios Kappa 1.2 l Petrol Sportz (O) MT
- कीमत: 7,72,300 रुपये
Grand i10 Nios Kappa 1.2 l Petrol Corporate AMT
- कीमत:7,73,800 रुपये
Grand i10 Nios Kappa 1.2 l Petrol Sportz (O) AMT
- कीमत: 8,29,100 रुपये
Hyundai Venue
हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का नया वेरिएंट Kappa 1.2 l MPi पेट्रोल SX एक्जीक्यूटिव MT है को नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें 20.32 cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट Key , रियर कैमरा और वायरलेस चार्जर और ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC) फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और वेरिनेट (एक्स-शोरूम)
Venue Kappa 1.2 l MPi Petrol S MT
- कीमत: 9,28,000 रुपये
Venue Kappa 1.2 l MPi Petrol S+ MT
- कीमत: 9,53,000 रुपये
Venue Kappa 1.2 l MPi Petrol S(O) MT
- कीमत: 9,99,900 रुपये
Venue Kappa 1.2 l MPi Petrol S(O) Knight MT
- कीमत: 10,34,500 रुपये
Venue Kappa 1.2 l MPi Petrol S(O)+ Adventure MT
- कीमत: 10,36,700 रुपये
Venue Kappa 1.2 l MPi Petrol SX Executive MT
- कीमत: 10,79,300 रुपये
Hyundai VERNA
हुंडई ने अपनी सेडान कार वर्ना के दो नए वेरिएंट पेश किये हैं जिनमें 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल S(O) DCT और 1.5 l MPi पेट्रोल S IVT है। नए वेरिएंट में नए फीचर्स भी दिए गए हैं। विस्तार से बात करने तो इसके 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल S(O) DCT वेरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल (एफएटीसी), 16 इंच ब्लैक अलॉय, ड्राइव मोड स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और रियर कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं
कीमत और वेरिनेट (एक्स-शोरूम)
Verna 1.5 l MPi Petrol S MT
- कीमत: 12 37 400 रुपये
Verna 1.5 l MPi Petrol S iVT
- कीमत: 13 62 400 रुपये
Verna 1.5 l Turbo GDi Petrol S(O) DCT
- कीमत: 15 26 900 रुपये
यह भी पढ़ें: Mahindra BE6 और XEV 9e के टॉप वैरिएंट की कीमत का खुलासा, इस दिन शुरू होगी बुकिंग