Hyundai INSTER EV: हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी INSTER को बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में लॉन्च कर दिया है। हुंडई ने इस नए मॉडल को A सेगमेंट में उतारा है। अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसके तमाम फीचर्स की जानकारी कंपनी की तरफ आ चुकी है। इसमें दो बैटरी पैक मिलते हैं। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जहां इसका मुकाबला टाटा पंच इलेक्ट्रिक और एमजी कॉमेट से होगा।
बोल्ड डिजाइन
नई INSTER का डिजाइन बेहद बोल्ड है। कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और ज्यादा रेंज ऑफर करने वाली इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। डायमेंशन की बात करें तो नई INSTER की लंबाई 3825mm, चौड़ाई 1610mm, ऊंचाई 1575mm और व्हीलबेस 2580mm है।
इंटीरियर
नई INSTER का केबिन बेज, खाकी और डार्क ब्राउन समेत तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेगा इसमें टच स्कीन 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक 10.25 इंच का ही इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमें नेवीगेशन और वायरलेस चार्जिंग अजसी फीचर्स शामिल होंगे। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी। इसमें 280 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
दो बैटरी पैक
नई INSTER में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसका स्टैंडर्ड पैक 42kWh बैटरी पैक के साथ होगा जो फुल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज देगा। जबकि इसका 49kWh बैटरी पैक वेरिएंट 355 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। यानी जैसी जरूरत वैसा ही मॉडल आप चुन सकते हैं। 10-80% चार्ज होने में इस गाड़ी को सिर्फ 30 मिनट का समय लगेगा।
BREAKING: Hyundai unveils Inster EV with 355km range at Busan Motor Show. The city-friendly EV will be launched first in Korea this year, followed by Europe, the Middle East & Asia-Pacific in due course. Full information, tech specs & first official pics https://t.co/XbIcrZU32x pic.twitter.com/YlS5TRHUnS
— Autocar Professional (@autocarpro) June 27, 2024
नई INSTER के टॉप फीचर्स
- ADAS
- फ़ास्ट चार्जिंग
- 15 और 17 इंच के टायर्स
- 280 लीटर का बूट स्पेस
- सनरूफ
- बोल्ड डिजाइन
- डार्क/ बेज कलर इंटीरियर
- क्रूज़ कंट्रोल
कब होगी लॉन्च ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई नई इंस्टर ईवी को पहले कोरिया में लॉन्च करेगी, उसके बाद इसे यूरोप और एशिया पैसिफिक में उतारेगी। अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। भारत में आने के बाद इसका असली मुकाबला टाटा पंच ईवी से होगा।
यह भी पढ़ें: BGauss RUV350 Vs Ather Rizta: कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है वैल्यू फॉर मनी, खरीदने से पहले जानें