Hyundai i20 Facelift 2023: हुंडई ने अपनी फैमिली हैचबैक कार Hyundai i20 को अपडेट कर इसका नया वर्जन लॉन्च किया है। नए मॉडल में धांसू सेफ्टी के साथ सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। नए वर्जन में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
कार में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कार में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें दो अलग-अलग पावरट्रेन 99 bhp और 118 bhp का विकल्प मिलेगा। यह कार लगभग 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। जो राइडर को सड़क पर एक स्मूथ ड्राइविंग अहसास देगी। फिलहाल यह नया वर्जन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। अनुमान है कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा।
हुंडई के Logo को ग्रिल से हटाकर बोनट पर लगाया गया
नए वर्जन ग्रिल के साथ रिवाइज्ड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर, एयर वेंट्स के लुक में बदलाव किया गया है। हुंडई के Logo को ग्रिल से हटाकर बोनट पर लगाया गया है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्ट, ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च डेट और कीमत के बारे में नहीं बताया है। अनुमान है कि इंडिया में यह शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम
2023 Hyundai i20 में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा। इससे कार को कंट्रोल करने में आसानी होगी। इसके अलावार कार में ब्लाइंड स्पॉट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलाइजन अवाइडेंस, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलाइज अवाइडेंस वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।