---विज्ञापन---

ऑटो

Hyundai Grand i10 Nios को खरीदना हुआ अब काफी महंगा, अब जेब होगी इतनी ढीली

Grand i10 NIOS price hiked: अगर आप इस महीने ग्रैंड आई 10 नियोस को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी। इस कार की कीमत अब 5.98 लाख से शुरू होती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 21, 2025 14:33

Grand i10 NIOS price hiked:  देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्रैंड आई 10 नियोस की कीमत इजाफा कर दिया है। ग्राहकों को अब यह कार महंगी पड़ेगी और जिसकी वजह से जेब पर भी असर पड़ेगा।   ग्रैंड आई 10 नियोस एक शानदार कार है जो मारुति सुजुकी स्विफ्ट को काफी टक्कर देती है, स्विफ्ट की तुलना में यह काफी स्ट्रोंग और बेहतर क्वालिटी से भी लैस है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते नहीं अब आपको ग्रैंड आई 10 कितना महंगा पड़ने वाली है, साथ ही जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में…

Grand i10 NIOS Corporate

---विज्ञापन---

15,000 रुपये महंगी हुई Grand i10 NIOS

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की कीमत में 15200रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है। ग्रैंड आई 10 नियोस की कीमत में 6000 रुपये से लेकर 15200 रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है। इस कीमत में CNG मॉडल भी शामिल है। सबसे कम कीमत इसके बेस मॉडल ERA की बढ़ी है। इस कार में कुल 12 वेरिएंट मिलते हैं। कार की नई कीमत अब 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.62 लाख रुपये तक जाती है।

फीचर्स की बात करें  तो Grand i10 NIOS के लाइन-अप में एक नया वेरिएंट को शामिल किया है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल (FATC), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।  इस कार  में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। कार में 6 एयरबैग्स समेत 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों को इसमें पूरी सेफ्टी मिले।

---विज्ञापन---

Hyundai Grand i10 Nios

इंजन और पावर

परफॉरमेंस के लिए Grand i10 NIOS में कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो CNG में भी उपलब्ध है। इंजन की पूरी डिटेल्स यहां दी जा रही है…

  • इंजन: 1.2L Kappa Petrol/CNG
  • पावर: 82PS (petrol)
  • 69PS (CNG )
  • टार्क: 113.8Nm (Petrol)
  • 95.2Nm (CNG )
  • माइलेज: 27.3km/kg (MT)
  • 20.7 kmpl (MT)
  • 20.1 kmpl (AMT)

Grand i10 NIOS पर ऑफर

अगर आप इस महीने ग्रैंड आई 10 नियोस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 38,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन यह ऑफर सिर्फ 28 फरवरी तक ही लागू है।

यह भी पढ़ें: India EV industry: भारत में 5 साल बाद 2.80 करोड़ से ज्यादा होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 21, 2025 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें