---विज्ञापन---

दो छोटे CNG सिलेंडर के साथ Hyundai Grand i10 Nios हुई लॉन्च, अब बूट स्पेस की टेंशन खत्म

Hyundai Grand i10 Duo CNG: अगर आप एक नई CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में ग्रैंड i 10 Nios को लॉन्च कर दिया है। आइये जानते है इसकी कीमत और फीचर्स..

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 2, 2024 14:38
Share :

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी हैचबैक कार Grand i10 को अब Dual सिलेंडर के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Exter को Duo CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया था। वैसे आपको बता दे कि सबसे पहले टाटा मोटर्स ने इस कांसेप्ट को अपनी कारों में शामिल किया था जिसे खूब पसंद किया,क्योंकि बूट में स्पेस की समस्या खत्म हो गई। यानी अब ज्यादा सामान आप कार में रख सकते हैं। आइये जानते हैं नई ग्रैंड i10 Duo CNG की कीमत और फीचर्स के बारे में…

इंजन और पावर

इस कार में 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल+CNG) इंजन लगा है जो 69PS की पावर और 95.2Nm का टॉर्क देता है इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस कार में लगा यह इंजन न सिर्फ दमदार है बल्कि हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है ।

---विज्ञापन---

कीमत और फीचर्स 

Hyundai Grand i10 Nios CNG को  दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके Magna  वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 7,75,300 रुपये और  Sportz वेरिएंट  की कीमत 8.30,000 रुपये है। अब इस कीमत में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे ? आइये जानते हैं..

Grand i10 NIOS CNG Dual सिलिंडर (कीमत एक्स-रूम)
Magna 7,75,300 रुपये
Sportz 8.30,000 रुपये

Grand i10 NIOS Corporate

---विज्ञापन---

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Grand i10 Nios में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें रात में बेहतर रोशिनी के लिए  प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ईको डायमेंशन साइज़ mm में 
लम्बाई 1030mm
लंबाई 3675mm
चौड़ाई 1475mm
ऊंचाई 1930mm
व्हीलबेस 2350mm

hyundai aura

फीचर्स

Grand i10 Nios में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। रात में बेहतर रोशिनी के लिए  प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

इसके अलावा कार में रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन  इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा पैंसेंजर्स की सेफ्टी के लिए जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से बिकी ये सस्ती 7 सीटर कार, 27 km की माइलेज और कीमत 5.29 लाख से शुरू

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 02, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें