---विज्ञापन---

Hyundai की नई कार, 27 की माइलेज और ट्रेंडी कलर, कीमत 6.12 लाख 

Hyundai की ये कार हाई एंड फ्रंट लुक और स्टाइलिश ग्रिल के साथ आती है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 28, 2024 14:56
Share :
Hyundai Exter Knight edition
Hyundai Exter Knight edition

Hyundai Exter Knight edition comparision Citroen C3: इन दिनों बाजार में हाई क्लास इंटीरियर और डुअल कलर थीम वाली गाड़ियां ट्रेंड में हैं। इसी को देखते हुए Hyundai ने अपनी हाई सेल कॉम्पैक्ट एसूयवी में से एक  Exter का Knight edition पेश किया है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। ये कार एयरबैग, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

Exter Knight edition शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसका टॉप वेरिएंट 10.43 लाख रुपये एक्स शोरूम में अवेलेबल है। यहां बता दें हुंडई का नॉर्मल बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाजार में ये कार Citroen C3 से मुकाबला करती है, जो शुरुआती कीमत  6.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।

---विज्ञापन---

Hyundai Exter Knight edition में डैशिंग लुक्स

ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें ब्लैक थीम और ग्रे हाइलाइट दी गई है। कंपनी ने इसमें तीन अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन Starry Night, Abyss Black and Shadow Grey और Atlas White and Ranger Khaki पेश किए हैं। कार में लंबी टेललाइट और एलईडी हेडलाइट मिलती है, इसमें स्टाइलिश स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

---विज्ञापन---

 

Hyundai  EXTER

Key Specifications
Engine
1197 cc, 4 Cylinders
Max Power
68 bhp @ 6000 rpm
Max Torque
95.2 Nm @ 4000 rpm
Mileage 27.1 kmpl
Driving Range 1626 km
Drivetrain FWD
Transmission
Manual – 5 Gears
Electric Motor No
Length 3815 mm
Width 1710 mm
Height 1631 mm
Wheelbase 2450 mm
Ground Clearance 185 mm

 

Hyundai Exter Knight edition इंजन और पावर

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की इस कार में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन मिलता है। ये कार हाई माइलेज के लिए 82 bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट होता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Exter का Twin CNG सिलेंडर इंजन वेरिएंट पेश किया गया है, जिसमें 30-30 किलो के दो सिलेंडर ऑप्शन मिलते हैं। कार का सीएनजी इंजन 27.1 km/kg की हाई माइलेज देता है।

Hyundai Exter में आते हैं ये फीचर्स भी..

  • कार में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ये 150 kmph की टॉप स्पीड देता है।
  • कार में एलईडी हेडलाइट दी गई हैं, ये क्रूज कंट्रोल के साथ ऑफर की जाती है।
  • इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का सेफ्टी फीचर्स है, जिससे तेज स्पीड में कार कंट्रोल करने में आसानी होती है।
  • कार में स्टइालिश काले रंग का इंटीरियर डोर हैंडल मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।
  • कार में रियर पार्किंग सेंसर और छह एयरबैग दिए गए हैं।

 

Citroen C3 
Car Specifications
Price
Rs. 7.76 Lakh onwards
Mileage 19.3 kmpl
Engine
1198 cc & 1199 cc
Fuel Type Petrol
Transmission Manual
Seating Capacity 5 Seater

इस कार में 19.3 kmpl की माइलेज

Hyundai Exter बाजार में Citroen C3 और Tata Punch से कम्पीट करती है। Citroen का बेस मॉडल 7.76 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। इस कार में 1198 cc और 1199 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। ये कार सड़क पर मैक्सिमम 19.3 kmpl की माइलेज देती है। कार में पेट्रोल इंजन अवेलेबल है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन आता है और ये 5 सीटर कार है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: हाई क्लास Crossover होगी MG की ये नई कार, दमदार पावर और कीमत बस इतनी सी…

ये भी पढ़ें: Maruti Ignis की कीमत पर मिल रही ये 2 SUV, 19 की माइलेज और तगड़े फीचर्स

ये भी पढ़ें: 22 kmpl की माइलेज, 4.69 लाख कीमत, ये है सबसे सस्ती स्पोर्ट्स लुक कार, जानें शानदार फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 28, 2024 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें