Hyundai Creta: हुंडई ट्रेंड के साथ अपनी गाड़ियों में बड़े बदलाव के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी दो धांसू एसयूवी कारों Creta और Alcazar का Adventure Edition लॉन्च किया गया है। इसके लुक्स और फीचर्स में कंपनी ने कुछ मस्कुलर चेंज किए हैं।
Hyundai Creta Adventure Edition की कीमत 15.17 लाख
Hyundai Creta Adventure Edition शुरुआती कीमत 15.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसके टॉप वेरिएंट MPi IVT SX(O) की कीमत 17.89 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं, Hyundai Alcazar Adventure Edition शुरुआती कीमत 19.03 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 21.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नए एडिशन में Ranger khaki कलर ऑप्शन
कंपनी ने अपने इन नए एडिशन में Ranger khaki कलर ऑप्शन ऑफर किया है। नई गाड़ियां ब्लैक थीम के साथ आई हैं। इनके इंटीरियर और अलॉय व्हील में ब्लैक कलर मिलेगा। इन गाड़ियों में डैशकैम दिया गया है, जो पहाड़ों या लॉन्ग रूट जर्नी में रिकॉडिंग करने में मदद करेगा।
Hyundai Creta और Alcazar में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन
Hyundai Creta और Alcazar में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। इन स्पोर्टी लुक गाड़ियों में माउंटेन इलस्ट्रेशन और 3डी डिजाइनर एडवेंटर मैट्स दिए गए हैं। यह कंपनी की धाकड़ एसयूवी कार हैं।
MT Platinum वेरिएंट काफी फेमस है
ऑफरोडिंग के दीवाने लंबे समय से हुंडई के इन एडिशनों का इंतजार कर रहे थे। बता दें हुंडई क्रेटा के 1.5L MPi MT SX वेरिएंट की बाजार में काफी डिमांड रहती है। इसी तरह Alcazar कस MT Platinum वेरिएंट काफी फेमस है। AT Signature(O) डीजल इसका टॉप वेरिएंट है।
Hyundai Creta में 21 kmpl की माइलेज और 458 लीटर का बूट स्पेस
कार में ओआरवीएम, ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ डार्क क्रोम ग्रिल मिलेंगी। Hyundai Creta में 21 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी है। इसमें 458 लीटर के बूट स्पेस के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार 113 bhp की पावर देती है।