---विज्ञापन---

450km की रेंज के साथ Hyundai Creta EV जल्द हो सकती है लांच, Tata Curvv से होगा मुकाबला

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा (Creta) का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द ही लॉन्च कर सकती है। फुल चार्ज में यह 450 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Mar 18, 2024 21:26
Share :

Hyundai Creta EV: भारत में अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बड़ी रेंज आपको देखने को मिल सकती है। कार निर्माता कंपनियां अब इसी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। खबर आ रही है कि अब हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा (Creta) का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द ही लॉन्च कर सकती है। लीक हुई रिपोर्ट में Creta EV में मिलने वाली बैटरी, रेंज और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। भारत में Creta EV सीधा मुकाबला Tata Curvv.ev, Maruti eVX, Mahindra XUV400 और MG ZS EV से होगा।

फुल चार्ज में 450km की रेंज!

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 45kWh का बैटरी पैक मिलेगा जोकि फुल चार्ज में करीब 450 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है, इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक क्रेटा को 138hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क देगा। रेंज के हिसाब से इलेक्ट्रिक क्रेटा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

---विज्ञापन---

मिल सकते हैं ये फीचर्स

हुंडई नई इलेक्ट्रिक क्रेटा (Creta EV) में लेवल 2 ADAS, 10.25 इंच टच स्क्रीन सिस्टम,360 डिग्री कैमरा, एपल कार प्ले एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम,डैशकैम,  क्लीमेंट कण्ट्रोल,वायलैस चार्जिंग पैड,Type C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं, वेंटिलेटेड सीट्स इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD समेत समेत काफी सारे फीचर्स इसमें मिलते हैं।

बताया जा रहा है कि मौजूदा क्रेटा पर ही क्रेटा ev को बनाया जाएगा। डायमेंशन की बात करें क्रेटा EV की लंबाई 4330mm, चौड़ाई 1790mm, हाईट 1635mm, व्हीलबेस 2610mm और इसमें 433 का ही बूट स्पेस मिलेगा इसके अलावा इसमें 17 इंच के टायर्स भी मिलेंगे

---विज्ञापन---

मारुति और टाटा भी ला रही हैं नई इलेक्ट्रिक कारें

हुंडई क्रेटा ईवी के सतह ही मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कारें भी भारत में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इनकी कीमत 20-25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। वैसे  XUV400 सबसे किफायती मिडसाइज़ EV बनी रहेगी।  जिसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि MG ZS EV की कीमत 18.98 लाख रुपये से 24.98 लाख रुपये के बीच है।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Mar 18, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें