---विज्ञापन---

ठंड में बाइक नहीं हो रही स्टार्ट तो तुरंत करें ये 5 काम

ठंड में बाइक स्टार्ट होने में कई बार दिक्कत होने लगती है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो आपकी बाइक आसानी से स्टार्ट हो सकती है।

Edited By : Bani Kalra | Jan 11, 2025 06:00
Share :

How To Start Bike In Winter: इस समय दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर भारत में कोहरे के कहर के बीच लोग कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। जो लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं अक्सर उनकी बाइक के स्टार्ट होने में काफी दिक्कतें आने लगती हैं। सुबह दफ्तर के लिए निकलते समय बाइक ना ही किक से स्टार्ट होती है न ही सेल्फ से…जिसकी वजह से काफी समय बर्बाद हो जाता है। ऐसे में धक्का लगाने से बाइक स्टार्ट तो हो जाती है पर समस्या बनी रहती है। आखिर में आपको मैकेनिक के पास जाना ही पड़ता है। लेकिन कुछ जरूरी बातों ध्यान रखा जाए तो आपकी बाइक ठंड में आसानी से स्टार्ट हो जाएगी और आपका समय और पैसा आसानी से बचा सकते हैं

चोक का करें इस्तेमाल

ठंड में अगर सुबह-सुबह बाइक अगर स्टार्ट नहीं होती तो आपको सबसे पहले चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चोक का इस्तेमाल करने से इंजन में तेल और एयर का मिक्सचर बढ़ जाता है। इसलिए चोक का इस्तेमाल करने से बाइक स्टार्ट हो जाती है।

---विज्ञापन---

हल्की किक का इस्तेमाल करें

बाइक स्टार्ट करने के लिए पहले दो से तीन बार हल्की-हल्की किक लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इंजन में तेल सर्कुलेट होने लगता है। जिससे बाइक आसानी से स्टार्ट होने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें:  Maruti कर रही है पुराना स्टॉक क्लियर, इन कारों पर होगी 2.15 लाख की बचत

---विज्ञापन---

अगर बैटरी पुरानी है तो करें चेक

अगर आपकी बाइक की बैटरी पुरानी तो उसे अब चेक करने की जरूरत है। क्योंकि जब  बैटरी पुरानी हो जाती है तब उसे सर्विस की जरूरत पड़ती है। अगर रेगुलर बाइक की जांच होती रहे तो दिक्कत नहीं आती। अगर बैटरी बहुत ज्यादा पुरानी हो चुकी है तो उसे बदल लेना जरूरी है।

बाइक  रेगुलर चलाएं

अगर आप ठंड रेगुलर बाइक चलाते हैं तो इंजन गर्म रहता है। और अगर ऐसे रेगुलर होता रहेगा तो बाइक आराम से स्टार्ट होगी। इसलिए बाइक को लम्बे समय तक बंद ना रखे।

स्पार्क प्लग जरूर चेक करें

बाइक के स्पार्क प्लग को जरूर चेक करें। स्पार्क प्लग गंदा होने की वजह से स्पार्क नहीं कर पाता।   ऐसे में आपको उसकी जांच करनी जरूरी है। अगर आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं तो सर्दी में भी आपकी बाइक बंद नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Maruti कर रही है पुराना स्टॉक क्लियर, इन कारों पर होगी 2.15 लाख की बचत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 11, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें