---विज्ञापन---

Fuel: कार में फ्यूल डलवाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो लग जाएगा हजारों का चूना

How to Save Fuel Tricks: आज भारत में कोई शायद ही व्यक्ति होगा, जिसने अपनी कार और बाईक में फ्यूल नहीं डलवाया हो। नहीं तो सभी पेट्रोल पंप पर लाइन लगते हुए दिखाई देते हैं। कभी-कभी हम महसूस करते हैं कि किसी दिन गाड़ी का एवरेज कम लगता है और किसी दिन गाड़ी 2 से […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 15, 2024 19:52
Share :
how to save fuel, how to increase car millage, car millage tips,
Image Credit: Google

How to Save Fuel Tricks: आज भारत में कोई शायद ही व्यक्ति होगा, जिसने अपनी कार और बाईक में फ्यूल नहीं डलवाया हो। नहीं तो सभी पेट्रोल पंप पर लाइन लगते हुए दिखाई देते हैं। कभी-कभी हम महसूस करते हैं कि किसी दिन गाड़ी का एवरेज कम लगता है और किसी दिन गाड़ी 2 से 3 किमी ज्यादा चल जाती है. ऐसा क्यों होता है. इसके पीछे का क्या राज है. दरअसल हम फ्यूल भरवाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे एवरेज कम आता है और कई रुपए का नुकसान हमें हो जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें दूर करके आप अपने आप को बचा सकते हैं.

फ्यूल डलवाते समय मीटर पर ध्यान ना देना

ये एक कॉमन गलती है, जो सभी करते हुए दिखाई देते हैं. दरअसल पेट्रोल के लिए हम कह तो देते हैं पर मीटर पर देखने में थोड़ी देर कर देते हैं. होता ये है कि जब मीटर चलता है तो कई जीरो एक साथ दिखाई देते हैं. इससे ये पता चलता है कि मीटर में फ्रैश रीडिंग शुरू हुई है. अगर वहीं कई जीरो की जगह सिर्फ एक ही जीरो दिखाई दे, तो हो सकता है कि आपके मीटर में घपलेबाजी की गई हो. (tokyosmyrna)

---विज्ञापन---

फ्यूल नोजल पर ध्यान ना देना

दूसरी सबसे बड़ी गलती करते हैं कि कार में बैठे-बैठे ही हम फ्यूल भरने के लिए कह देते हैं, पर कार से निकल कर फ्यूल नोजल पर ध्यान नहीं देते हैं. होता ये है कि फ्यूल नोजल में कई स्टेप होते हैं, जिसके जरिए फ्यूल को कंट्रोल किया जाता है. अगर बार-बार उसे कंट्रोल किया जाए तो फ्यूल कम जाता है. हालांकि प्राइज में कोई कमी नहीं आती है.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मिशन की शुरुआत करेगी टीम इंडिया, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

---विज्ञापन---

फ्यूल की क्वालिटी पर ध्यान रखना

ये प्वाइंट भी सबसे जरूरी है. डेनसिटी पर हमें ध्यान देना चाहिए. अगर फ्यूल डेनसिटी की वैल्यू 750 से कम है तो आपकी गाड़ी में जा रहा पेट्रोल अच्छी क्वालिटी का है. इसलिए ध्यान रखें कि अगर जरूरत ना हो तो दोपहर के समय फ्यूल डलवाने से बचें. गर्मी से फ्यूल में घनत्व बढ़ जाता है, जिससे उसकी क्वालिटी कम हो जाती है.

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 04, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें