Car Mileage Tips: पेट्रोल-डीजल के बढ़तें दामों को देखते हुए हर व्यक्ति ऐसी गाड़ी चाहता है जिसकी माइलेज ज्यादा हो। हम अपनी कार की कुछ एक्सट्रा केयर करें तो उसकी माइलेज को बढ़ा सकते हैं। आइए आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं जो आपकी प्यारी कार की माइलेज पांच से दस फीसदी तक बढ़ा देगी।
सर्विस करवाने में देरी हो तो बदलें एयर फिल्टर
कार की सर्विस समय से करवानी चाहिए। सर्विस करवाने में देरी हो रही है तो खुद से कार का एयर फिल्टर चेक कर ले। अगर वह गंदा हो, उसमें धूल भर गई हो तो उसे साफ करें जरूरत पड़ने पर बदल दें। कार को बहुत ज्यादा स्पीड या फिर बेहद कम स्पीड पर नहीं चलाना चाहिए। हाईवे को छोड़कर कार को 45 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाना चाहिए।
टायर में सही हवा का प्रेशर हो
टायरों में हवा का प्रेशर समय-समय पर चेक करवाना चाहिए। सामान्य हवा की बजाए नाइट्रोजन हवा को ठंडा माना जाता है। बता दें, टायर में हवा सही नहीं होने से इंजन पर दबाव बनता है। जब कार चलती है तो घर्षण से टायर गर्म हो जाते हैं, इससे टायर फटने और हादसे होने का भी खतरा बना रहता है।
क्लच पैंडल पर पैर रखकर कार न चलाएं
कार चलाते हुए कलच का सही इस्तेमाल करें। क्लच पैंडल पर पैर रखकर कार चलाने से बचे। मैनुअल कार में बार-बार क्लच दबाने, अधिक रेस देकर अचानक क्लच छोड़ने जैसी आदातों से कार का माइलेज गिरता है। ट्रैफिक लाइट पर इंजन बंद कर दें। जाम में फंसे होने पर बार-बार रेस न दें।