100cc बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर का बिक्री में पीछे छोड़ पाना किसी भी टू–व्हीलर कंपनी के लिए आसान नहीं है। लेकिन एक बार फिर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) बड़ी तैयारी में है । कंपनी भारत में एक और 100cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस बार हीरो स्प्लेंडर प्लस को कड़ी टक्कर कंपनी देगी। इससे पहले भी होंडा ने शाइन 100 को बाजार में उतारा था लेकिन स्प्लेंडर की बिक्री में कोई फर्क नहीं आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल के जरिये कंपनी 100cc बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ को महबूत करने की कोशिश करेगी।
78% मार्केट शेयर
100-110cc सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर 78% है। होंडा भी शाइन 100 के जरिये कंपनी को टक्कर दे रही है लेकिन वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी होंडा को जरूरत थी । अब ऐसे में एक और 100cc बाइक के दम पर कंपनी अपनी नई 100cc बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन अभी तक आगामी मॉडल के बारे में होंडा की की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली हैं। लेकिन जल्द ही इसका भी खुलासा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: नई Hero HF Deluxe Pro भारत में हुई लॉन्च, कीमत सिर्फ 73550 रुपये
कितनी होगी कीमत
होंडा का नया मॉडल 65,000 से 70,000 रुपये तक की कीमत में आ सकता है। इसमें ज्यादा फीचर्स और मॉडर्न डिजाइन के मामले में यह हर उम्र के ग्राहकों को लुभाएगी। इस बाइक में 100cc का इंजन मिलेगा। यही इंजन इस समय शाइन100 को पावर देता है। इस बाइक में पावर और टॉर्क को बैलेंस्ड में रखा जाएगा और इसे खास जाएगा।
भले ही होंडा 100cc बाइक सेगमेंट में बहुत अच्छी पोजीशन में ना हो लेकिन 125cc बाइक सेगमेंट में शाइन को पीछे छोड़ पाना अभी भी बहुत मुश्किल है। अब देखा होगा की नया मॉडल जब बाजार में आता है तो कितना कामयाब होगा। वित्त वर्ष 2025 में देश में कुल बाइक्स की बिक्री में 100-110cc बाइक्स की हिस्सेदारी 46% से ज्यादा होगी।
यह भी पढ़ें: Renault की सस्ती 7 सीटर Triber आज होगी लॉन्च! नये Logo के साथ होंगे बड़े बदलाव